स्वच्छता का पंच लगाने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने खेला नाला क्रिकेट मैच

  
Last Updated:  February 8, 2021 " 05:01 am"

इंदौर : स्वच्छता में चार बार कीर्तिमान बनाने वाले इंदौर ने एक ओर कीर्तिमान रच दिया। अभी तक लोगों ने मैदान में क्रिकेट मैच होते देखा है, पर देश व दुनिया में इंदौर ऐसा पहला शहर है जहां पर कभी नाले में गंदा और सीवरेज का पानी बहा करता था, उस स्थान को नदी-नाला स्वच्छता अभियान के तहत नाला टेपिंग के जरिए स्वच्छ कर वहां शहर के जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने क्रिकेट मैच खेला। जनप्रतिनिधियों की टीम में सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेन्द्र हार्डिया, पूर्व एमआईसी मेम्बर दिलीप शर्मा, शोभा रामदास गर्ग, पूर्व पार्षद वंदना यादव, जितेन्द्र चैधरी, प्रणव मंडल और कमल यादव थे। उधर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम में वाणिज्यिक आयुक्त राघवेन्द्र सिंह, संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. पवनकुमार शर्मा, आईजी हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमआयुक्त प्रतिभा पाल, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु, अभिषक, अपर आयुक्त एस कृष्ण चैतन्य व संदीप सोनी शामिल थे। दोनों टीमों के बीच यहां सूखे नाले में क्रिकेट लीग हुआ। यह ऐसा नाला क्रिकेट मैच हुआ, जिसमे ंना चौका लगा ना छक्का, सिर्फ लगा पंजा (पंच) लगा।
निगम आयुक्त पाल ने बताया कि शिव नगर से कैलाश चौधरी पार्क नगर, विराट नगर, उद्योग नगर, खातीपुरा, आजाद नगर से होकर कान्ह नदी में मिलने वाले नाले में लगभग 264 रहवासियों तथा 62 बडे आउटफाॅल से सीवरेज व ड्रेनेज का गंद पानी नाले में जाता था, निगम द्वारा नदी-नाला आउटफाॅल टेपिंग कार्य के अंतर्गत रहवासियों व बडे आउटफाॅल को चिन्हित किया गया। सीवरेज लाइन डालकर इन्हे टेप करने के बाद नाले में गिरने वाले सीवरेज को रोककर प्रायमरी सीवरेज लाइन में जोडा गया, जिससे नदी-नाले में गिरना वाला सीवरेज अब सीधे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में जाएगा। निगम द्वारा कान्ह-सरस्वती नदी व नाला शुद्धीकरण के किये गये इन प्रयासो से कैलाश चौधरी पार्क स्थित नाला पूरी तरह से सूख गया। रविवार को इसी सूखे नाले में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने क्रिकेट मैच खेला।

कलेक्टर ने किया विधायक को बोल्ड।

नाला क्रिकेट मैच की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ हुई। टाॅस प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने जीता और पहले बाॅलिंग करने का निर्णय लिया गया। जनप्रतिनिधियों की टीम की ओर से ओपनिंग करने सांसद लालवानी व विधायक महेंद्र हार्डिया मैदान में उतरे। प्रशासनिक टीम की ओर से कलेक्टर मनीष सिंह ने बाॅलिंग की शुरूआत की। मैच के दौरान कलेक्टर मनीष सिह की बाॅल पर विधायक हार्डिया बोल्ड हो गए। जनप्रतिनिधियों की टीम ने कुल 55 रन बनाए।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी 55 रन ही बना सकी।हालांकि मैच ड्राॅ हो गया पर जीत इंदौर की स्वच्छता की हुई।

आयुक्त सुश्री पाल ने मारा शाॅट और लगाया पंजा।

नाला क्रिकेट में जिसमें पुरूष वर्ग के साथ ही महिला वर्ग द्वारा भी मैच खेला गया। जिसमें निगम आयुक्त पाल ने बेटिंग की तो पूर्व पार्षद वंदना कमल यादव ने बाॅलिंग व पूर्व एमआईसी सदस्य शोभा रामदास गर्ग ने फील्डिंग की। वंदना यादव की बाॅल पर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने जोरदार शॉट लगाकर स्वच्छता का पंच जमाया।

संभागायुक्त ने विधायक को दी ट्राॅफी।

मैच समाप्ति के बाद वाणिज्यिक आयुक्त राघवेंद्र सिंह और संभाग आयुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. शर्मा ने विधायक हार्डिया को नाला क्रिकेट मैच की ट्राॅफी प्रदान की। गई। अंत में प्रशासक डाॅ. शर्मा, विधायक हार्डिया, निगम आयुक्त प्रतिभा पाल और पूर्व पार्षद वंदना यादव ने सूखे नाले के किनारे पौधारोपण भी किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *