आरोपी छात्रों से लूटे गए एक लैपटॉप एवं 2 मोबाइल सहित मशरूका बरामद।
इंदौर : पुलिस थाना भंवरकुआ को शातिर लुटेरों को पकड़ने में सफलता मिली है। बीती 26.01.2023 को हुई लूट की घटना में फरियादी अनिल दांगी निवासी अभिनव नगर इन्दौर की रिपोर्ट पर से थाना भँवरकुआं इन्दौर पर अप.क्र. धारा 394, 506, 34 भा.द.वि. का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान में लिया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने दो संदिग्ध आरोपी 1- संदीप उर्फ कल्लन निवासी अभिनव नगर इन्दौर व 2- अमन चौहान निवासी त्रिवेणी नगर इन्दौर को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपिया से लूटा गया एचपी कम्पनी का लेपट़प व 2 मोबाइल फोन सहित लूट का मश्रूका बरामद किया गया।आरोपियों का एक अन्य साथी अंकित उर्फ बवाल घटना के बाद से फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयास कर रही है।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण में आगे विवेचना की जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।