कमलनाथ के राज में हो गई है बंटाढार युग की वापसी- बीजेपी

  
Last Updated:  June 18, 2019 " 01:03 pm"

इंदौर: मप्र में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से अराजकता का माहौल है। 6 माह में जनता से किया एक भी वादा कमलनाथ सरकार ने पूरा नहीं किया है। ऐसा लगता है कि बंटाढार राज की प्रदेश में वापसी हो गई है। बीजेपी के नगर अध्यक्ष गोपी नेमा, मधु वर्मा और अन्य नेताओं ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता के जरिये ये बात कही। उनका कहना था कि कर्ज माफी के नाम पर किसानों को ठगा गया है। किसी भी किसान का 2 लाख तक का कर्ज माफ नहीं हुआ है। शिवराज सरकार के समय की तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं बन्द कर दी गई हैं। बीजेपी के राज में बिजली सरप्लस होती थी । लोग लालटेन जलाना भूल गए थे पर कांग्रेस के 6 माह में ही हालात बदतर हो गए है। अघोषित बिजली कटौती से जनता त्रस्त हो गई है। विद्युत वितरण व्यवस्था ठीक करने में सरकार नाकाम साबित हो रही है।

तबादला उद्योग चला रखा है।

बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार ने तबादला उद्योग चला रखा है। 500 से ज्यादा आईएएस- आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये जा चुके हैं। तबादले और निरस्तीकरण के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

क़ानून – व्यवस्था हो गई है बदतर।

बीजेपी नगर अध्य्क्ष गोपी नेमा ने कानून- व्यवस्था को लेकर भी कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा। उनका कहना था कि प्रदेश में हत्या, अपहरण, लूट और दुष्कर्म की घटनाएं लगातार हो रही हैं। छोटी बच्चियां हो या महिलाएं कोई भी सुरक्षित नहीं है। गुंडे- बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है।

विकास की गति में पिछड़ा प्रदेश।

बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के छह माह के राज में ही मप्र विकास की दौड़ में पीछे चला गया है। यही हालत रही तो मप्र का शुमार फिर बीमारू राज्यों में होने लगेगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *