कोलेस्ट्रॉल, मधुमेह सहित अन्य बीमारियों की दवाइयों के सैंपल हुए फेल, स्टॉक हटाने के आदेश।
नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश में बनी 16 समेत दवाइयों सहित देशभर की कुल 67 दवाइयों के सैंपल फेल हो गए हैं। बताया जाता है कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रक की ओर से जनवरी माह में कुल 1,348 दवाओं के सैंपल देशभर से लिए गए थे, जिसमें 1,281 सैंपल पास हुए हैं, जबकि 67 सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, नालागढ़, ऊना और जिला सिरमौर के कालाअंब से सैंपल लिए गए थे।इनमें 16 दवाओं के सैंपल फिर से फेल हो गए हैं। इनमें एलर्जी, कोलेस्ट्रॉल, मधुमेह, बदन में सूजन को खत्म करने वाली, दमा समेत एंटीबायोटिक दवा के सैंपल फेल हुए हैं। उधर, दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हिमाचल में बनी 16 दवाएं मानकों पर सही नहीं पाई गई हैं। संबंधित कंपनी को नोटिस जारी कर दवा का स्टॉक बाजार से वापस मंगवाने के आदेश दे दिए गए हैं।