सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी बजट।
आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर प्रदेश के निर्माण को पूरा करने वाला बजट है। वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध प्रदेश के निर्माण की ओर कदम बढ़ाता सर्व स्पर्शी व सर्वव्यापी बजट है। समाज के हर वर्ग का कल्याण इस बजट में निहित है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बजट में किसानों, बहनों, बेटियों के साथ ही हर वर्ग के उत्थान का ध्यान रखा है। ये प्रदेश का अमृत बजट है। खेलों, धार्मिक स्थलों, सांस्कृतिक जागरण व संस्कारों के लिए विशेष प्रावधान किए हैं। इसमें केपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाने से रोजगार और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
Facebook Comments