भोपाल : पुलिस की विशेष शाखा के सब इंस्पेक्टर सुरेश तायडे ने अपनी पत्नी और बच्ची को मार कर खुद रेल से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भोपाल जिला पुलिस में विशेष शाखा में पदस्थ 2017 बैच के सब इंस्पेक्टर सुरेश तायडे की लाश शनिवार सुबह मिसरोद इलाके में रेलवे पटरी पर पाई गई। बाद में पता चला कि उसने अपनी पत्नी और बच्ची की हत्या कर दी थी। सब इंस्पेक्टर सुरेश तायडे आगर मालवा जिले के रहने वाले थे।उनकी ससुराल राजगढ़ जिले में है।
पत्नी पर शक करता था एसआई तायडे..!
बताया जाता है कि एसआई तायडे अपनी पत्नी पर शक करता था। इसी के चलते उसने पत्नी और बेटी की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली। हालांकि घटना की सूचना मिलने पर राजगढ़ से भोपाल पहुंचे साले पहुंचे तायडे के साले ने पति – पत्नी के बीच कोई अनबन होने की बात से अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने बताया कि तायडे की पत्नी उनकी चार बहनों में सबसे छोटी थी।पुलिस ने पंचनामा बनाकर तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। मामले की जांच की जा रही है।