इंदौर : थाना तेजाजी नगर क्षेत्रांतर्गत बीती 2 अप्रैल की रात ए.बी. रोड बायपास से आयशर वाहन लूट कर ले जाने वाली घटना का पर्दाफाश करते हुए
पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी वाहनों को चोरी/लूट कर अन्य राज्य में चोरी के माल को ठिकाने लगा देते थे।
ये था पूरा घटनाक्रम।
पुलिस थाना तेजाजी नगर पर फरियादी राजकुमार पिता शंकरलाल पांचाल उम्र 48 साल निवासी 10/27 उत्कर्ष पेराडाईज थाना बेटमा जिला इंदौर ने अपने बेटे ललित पाचाल के साथ थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैं ड्रायवरी करता हूँ। दिनांक 31.03.2023 को मैं अपनी आयशर ट्रक क्रमांक MH18BG7403 में कास्ता कंपनी पीथमपुर से पानी की टंकियां लोड कर गाडरवाडा होशंगाबाद गया था, जहां माल खाली कर वापस दिनाक 01.04.23 को दोपहर 01.30 बजे अपने घर के लिए निकला। पिपरिया होते हुए होशंगाबाद पहुंचा। जहा दो व्यक्तियों ने मुझसे लिफ्ट मागी और कहा कि हमे इंदौर तक जाना है तो मैने उन्हे मेरी आयशर में अपनी सीट पर बगल से बैठा लिया। रात करीब 03.00 बजे इंदौर बायपास रोड पर पत्थर मुण्डला ब्रिज के पास पहुंचे तो दोनो ने मुझसे कहा कि यहां गाड़ी रोक दो यही हमारा घर है। मैने गाड़ी रोकी तो अचानक से दोनो में से एक व्यक्ति ने एक बड़ा सा तेज धारदार चाकू निकाला और दूसरे व्यक्ति ने मुझे पकड़ लिया। दोनो व्यक्तियों ने मेरी आयशर वाहन की चाबी छीन कर रस्सी से मेरे हाथ व पैर बांध दिए और मुझे लात घूसों से मारपीट की। दोनों ने मुझे धमकाया कि अगर चिल्लाया तो तुझे जान से मार देंगे। उनमे से एक व्यक्ति, दूसरे व्यक्ति को दरबार नाम से संबोधित कर रहा था। वह मेरी आयशर चलाने लगा। कुछ दूर चलने के बाद उन्होंने मेरे पेट की जेब से मोबाइल और पर्स निकाल कर अपने पास रख लिया। मैं बार बार उठने की कोशिश कर रहा था तो उनमें से एक व्यक्ति, जिसके हाथ में चाकू था वह मेरे पैर में चाकू जोर- जोर से चुभा रहा था जिससे मेरे दाहिने पैर की जांघ में चोट आई। रास्ते में दोनों लोग भुसावल बायपास पर किसी भाईजान से मेरी आयशर गाडी बेचने को लेकर फोन पर बात कर रहे थे, तभी मैनें शौच का बहाना बनाया तो दोनो बदमाशों ने मुझे ट्रक से नीचे उतारा और पास की झाड़ियों में ले गए। इस बीच मैं मौका पाकर जंगल की ओर भाग गया और लोगों से लिफ्ट मांगते हुए में जैसे तैसे अपने घर पहुंचा। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना तेजाजीनगर इंदौर पर दिनांक 06.04.2023 को अपराध धारा 394,397 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी तेजाजी नगर और उनकी टीम को विवेचना में लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा शहर के सभी ट्रांसपोर्ट एरिया, वाहन रिपेरिंग आदि गैराज में सम्पर्क कर मूखबिर लगाये गए कि कोई भी गाडी बिकने, कटने आए तो सूचित करे।इस पर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुरानी गाडी बिना कागज, बिना आरटीओ अनुमति के आया था तथा अपना मोबाइल नम्बर देकर गया है। उक्त संदिग्ध नम्बर के आधार पर उक्त मोबाइल धारक को पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लेकर विस्तृत पूछताछ की गई। उसने अपना नाम प्रेमसिंह उर्फ दरबार डाबी निवासी एरोड्रम इंदौर होना बताया। उसने अपने साथी भव्यु उर्फ राजेश खरे निवासी इंगोरिया जिला उज्जैन के साथ मिलकर आवेदक के आयशर ट्रक को नायता मुंडला ब्रिज के पास से लूट कर जलगांव में शादाब नाम के व्यक्ति को 90 हजार रुपये में बेच देना स्वीकार किया।
आरोपी प्रेमसिंह की निशादेही पर आरोपी भय्यु उर्फ राजेश खरे को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू व रस्सी जब्त कर ली गई है। आयशर ट्रक की जब्ती के लिए टीम रवाना की जा रही हैं।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में तेजाजीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक आर.डी. कनवा, एसआई विकास शर्मा, एसआई श्यामलाल तवर, प्र.आर. विजेंद्र सिंह चौहान, प्र.आर. नितिन बिलौरिया, प्र.आर. प्रदीप पटेल, आर. सौरभ शर्मा, आर. नारायण, आर. नीतीश की सराहनीय भूमिका रही ।