इंदौर : प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा आयोजित छठवें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का समापन निखिल डिसूजा के गीत और ओपन डीजे नाइट के साथ हुआ।
निखिल डिसूजा ने मेरे बिना (फ़िल्म -क्रूक), शाम भी कोई(फ़िल्म-आयशा) , ओ गुजरिया (फ़िल्म-क्वीन) जैसे कई सुपरहिट गीत पेश कर समां बांध दिया।इसके बाद ओपन डीजे नाईट में ‘डीजे कार्निवोर’ ने तड़कती – फड़कती धुनों पर युवा विद्यार्थियों को झूमने पर विवश कर दिया। संस्थान के फैकल्टीज भी इस दौरान मौजूद रहे।