आईपीएल क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा सटोरिया पकड़ाया
Last Updated: April 12, 2023 " 05:35 pm"
इंदौर : आईपीएल के मुंबई vs दिल्ली के क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा चलाने वाला मल्हारगंज का कुख्यात क्रिकेट सटोरिया क्राइम ब्राँच इंदौर की कार्रवाई में पकड़ा गया।आरोपी द्वारा मल्हारगंज क्षेत्र के सीताराम पार्क कॉलोनी के एक मकान में ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा संचालित किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना मल्हारगंज द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश देकर पकड़ें गए इस सटोरिए का नाम वीरेंद्र सेठी उर्फ गोलू निवासी सीताराम पार्क कॉलोनी इंदौर होना बताया गया।
आरोपी ने पूछताछ में आईपीएल क्रिकेट मैच मुंबई vs दिल्ली का ऑनलाइन सट्टा संचालित करना एवं मोबाइल के माध्यम से ग्राहकों को सट्टा खिलवाते हुए लैपटॉप पर हिसाब- किताब किया जाना कबूला।
आरोपी के कब्जे से 08 मोबाइल, 02 लेपटॉप, 01 टैबलेट और लाखो का हिसाब किताब बरामद कर थाना मल्हारगंज में आरोपी के विरुद्ध धारा 3/4 पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट 1976 का अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।