1 जुलाई को गुरु मंत्र दीक्षा दी जाएगी।
इंदौर : पावन सिद्धधाम श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान
छत्रीबाग में गुरू पूर्णिमा महोत्सव सोमवार दिनांक 3 जुलाई को आस्था व उल्लास के साथ मनाया जाएगा। प्रातः 8 30 बजे से रामानुजाचार्य नागोरिया पीठ के अधिष्ठाता स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज का गुरु चरण पूजन देश भर से पधारे भक्तजन करेंगे। इस दौरान भजन गायक द्वारकादास मंत्री सुमधुर भजनों की प्रस्तुति प्रभु के आंगन में देंगे।
इस पावन अवसर पर स्वामी महाराज द्वारा पूर्व आचार्यो के चित्र पट का पूजन भी किया जाएगा।बाद में गुरुदेव अपने आसन पर भक्तों दर्शन देने के लिए विराजमान होंगे। देवस्थान के पुजारी व पाठशाला के विद्यार्थियो द्वारा भी गुरुदेव का चरण पूजन किया जाएगा। उसके बाद सभी भक्तों द्वारा चरण पूजन प्ररंभ हो जाएगा जो लागभग 10 घंटे तक चलेगा। पुनः शाम को भी इसी तरह पूजन का क्रम रहेगा।गुरुदेव के चरण पूजन के लिए सुंदर आसन का निर्माण किया जा रहा है, जो पुष्प के बंगले में लगेगा।
1 जुलाई से गुरु मंत्र दीक्षा का आयोजन।
देवस्थान के मीडिया प्रभारी पंकज तोतला ने बताया कि 1 जुलाई को प्रातः 10 बजे से गुरु मंत्र दीक्षा का आयोजन देवस्थान में होगा। इस दौरान स्वामी महाराज भक्तों को गुरु दीक्षा प्रदान करेंगे।