विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनाई जाने वाली रणनीति पर किया गया विचार।
बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक हैं नरेंद्र सिंह तोमर
भोपाल : केन्द्रीय मंत्री एवं बीजेपी मध्य प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में बीजेपी प्रदेश मीडिया विभाग की बैठक आहूत की गई।भोपाल में संपन्न हुई इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद सहित अन्य पदाधिकारी, सदस्य, मीडिया प्रभारी, सह प्रभारी, प्रवक्ता विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकारों की उपलब्धियों, योजनाओं और विकास कार्यों को प्रभावी ढंग से लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। विपक्ष के आरोपों का आक्रामक ढंग से जवाब देने का पर भी बैठक में बल दिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू,हितेश वाजपेयी,अर्चना चिटनिस,नरेंद्र सलूजा, नेहा बग्गा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू सहित मीडिया विभाग के अन्य सदस्य उपस्थित थे।