हरियाली महोत्सव के तहत इंदौर में रोपे गए एक लाख 19 हजार पौधे

  
Last Updated:  July 18, 2023 " 11:50 am"

महापौर के पर्यावरण मित्र अभियान में इंदौर के नागरिकों ने बढ़चढ़ कर निभाई भागीदारी।

इंदौर स्वच्छता के साथ ही पर्यावरण संरक्षण में हुआ अग्रसर।

हरियाली में नंबर वन इंदौर बनाने के लिए आम से लेकर खास तक ने लगाए पौधे।

पर्यावरण मित्र अभियान के तहत पौधा संरक्षण की भी ली

इंदौर के हरियाली कवच को दोगुना करना हमारा लक्ष्य- महापौर।

आगामी 7 दिन तक चलेगा पर्यावरण मित्र अभियान।

इंदौर : हरियाली अमावस के दिन हर घर हरियाली महोत्सव के तहत शहर में सुदामा नगर से गोपुर चौराहे के बीच ग्रीन बेल्ट पर पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र अभियान की शुरूआत की गई। इसके बाद महापौर भार्गव द्वारा सुदामा नगर स्थित जारोलियां मार्केट, भागीरथपुरा, बीएसएफ परिसर, बिजासन क्षेत्र में भी पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, गोपीकृष्ण नेमा, बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी,संत समाज, महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा बबलू, निरंजन सिंह चौहान, कमल वाघेला, कमलेश कालरा, अभ्यास मंडल व एचडीएफसी बैंक के पदाधिकारी, विभिन्न स्कुल-कॉलेज के विद्यार्थी, एनजीओ के प्रतिनिधि, निगम अधिकारी और कर्मचारियो द्वारा भी पौधारोपण किया गया।

पर्यावरण मित्र अभियान में हर घर हरियाली महोत्सव के तहत नगर निगम इंदौर द्वारा 84 हजार से अधिक पौधो का वितरण किया गया। शहर में सहयोगी संस्थाओ के माध्यम से भी पौधारोपण किया गया। एचडीएफसी बैंक द्वारा 8 हजार, आईडब्ल्युएम द्वारा 5 हजार, नाहटा इंस्टीटयुट द्वारा 5 हजार, यंग इंडिया द्वारा 4 हजार, कोटक व इंडसइंड बैंक के माध्यम से 3 हजार, शिवोदय वेलफेयर सोसायटी इंडिया, एसबीआई बैंक द्वारा 5 हजार, आईसीआईसीआई बैंक द्वारा 5 हजार व अन्य संस्थाओं और संगठनो द्वारा भी बडी मात्रा में पौधारोपण हेतु पौधे उपलब्ध कराये गए। कुल मिलाकर शहर में 1 लाख 19 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया गया। बता दें कि आगामी 7 दिन तक पर्यावरण मित्र अभियान के तहत पौधारोपण अभियान जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री ने बड़वानी में किया पौधरोपण।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने नियमित दिनचर्या में शामिल पौधारोपण कार्य में सोमवार को बड़वानी स्थित सर्किट हॉउस पर त्रिवेणी रोपी। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान के साथ केबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष अश्विनी निक्कू चौहान, सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, कमिश्नर इन्दौर डॉ. पवन शर्मा, कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत सहित शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा पितृ पर्वत पर पौधारोपण किया गया।पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन द्वारा स्कीम नंबर 78 में, सांसद शंकर लालवानी द्वारा भागीरथपुरा में, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चांवडा, विधायक रमेश मैन्दोला, भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे, जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर द्वारा स्कीम नंबर 78 में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया।

कलेक्टर इलैया राजा टी ने हरियाली महोत्सव के तहत इंदौर से बाहर जाने के दौरान एअरपोर्ट परिसर में ही पौधारोपण किया। सांसद शंकर लालवानी द्वारा नेहरू पार्क में, प्रभारी राजेंद्र राठौड़ द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउण्ड में एक्सिस बैंक, यंग इंडिया के प्रतिनिधियेां द्वारा पौधारोपण किया गया, सभापति मुन्नालाल यादव, महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया द्वारा नेहरू पार्क में, मनीष शर्मा मामा, राकेश जैन एवं महेश जोशी द्वारा सिरपुर तालाब परिसर, अश्विनी शुक्ल द्वारा बीएसएफ केंपस परिसर, राजेश उदावत द्वारा पिपलियाहाना तालाब और अन्य महापौर परिषद सदस्य एवं पार्षद गणों द्वारा अपने-अपने जोन, वार्ड क्षेत्रों में पौधारोपण किया गया। साथ ही विदुर नगर, गांधी हॉल परिसर, रीजनल पार्क, खजराना क्षेत्र, रिंग रोड ग्रीन बेल्ट, शहर के विभिन्न डिवाइडर एवं उद्यानों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों तथा सहयोगी संस्थाओं द्वारा पौधारोपण किया गया।

प्रभारी नंदकिशोर पहाडिया द्वारा पर्यावरण संरक्षण अनुसंधान एवं विकास केन्द्र सीआईपीआरडी के सहयोग से रेसकोर्स रोड के डॉ. अनिल भंडारी, पर्यावरणविद अंबरिश कैला, डॉ. रमेश मंगल, डॉ. संदीप नारूलकर, डॉ. ओपी जोशी डॉ. दिलीप वाघेला, एसएन मंगल, राजेन्द्र सिंह, भावनवा अग्रवाल, दिनेश जिंदल, जोनल अधिकारी जीडी सुतार व अन्य द्वारा बडी संख्या में रेसकोर्स रोड व अन्य क्षेत्रो में पौधारोपण किया गया।

पर्यावरण मित्र अभियान के तहत एसीपी अनिश पटेल व टीआई इन्द्रेश त्रिपाठी द्वारा आजाद नगर थाना परिसर में, निगम प्रशासन, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के माध्यम से विभागीय अधिकारियो के साथ ही पर्यावरण मित्र अभियान के तहत अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, सिद्धार्थ जेन, अभय राजनगांवकर, अभिषेक गेहलोत, उपायुक्त लता अग्रवाल, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, राकेश अखण्ड, दिलीप सिंह चौहान, अनुप गोयल द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउण्ड, सिटी फॉरेस्ट व अन्य स्थानों पर पौधारोपण किया गया।

शहर की विभिन्न संस्थाएं जुडी पर्यावरण मित्र अभियान से।

पर्यावरण मित्र अभियान के तहत सीएस एसोसिशन, एक्रोपॉलिस कॉलेज ने पिपल्याहाना, पटेल कॉलेज ने ट्रेंचिग ग्राउण्ड, रैंकर्स स्कुल व मिलेनियम स्कुल ने ट्रेंचिग ग्राउण्ड, संत महात्माओं ने बिजासन टेकरी परिसर, पंचशील नगर के बस्ती के बच्चों ने भी बिजासन टेकरी पर, लायंस क्लब, जैन श्वेतांबर ने गांधी हॉल परिसर, सिक्ख समाज द्वारा माता गुजरी गुरूद्वारा व अन्य क्षेत्र में, माहेश्वरी समाज द्वारा सिरपुर तालाब, जैन सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा लाल बाग परिसर, महिला मोर्चा द्वारा बिजासन परिसर, संस्था संघ मित्र ने रेती मंडी चौराहे से चंदन नगर चौराहे तक, इंटरर्नशिप विथ मेयर के विद्यार्थियों द्वारा नेहरू पार्क, ट्रेंचिंग ग्राउण्ड, पितृ पर्वत, बिजासन व अन्य स्थानों पर भी पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही माहेश्वरी समाज, अग्रवाल समाज, गुजराती समाज, नीमा समाज, अभिभाषक संघ, व्यापरी संगठन, सिंधी समाज,अन्य व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, बैंकिंग संस्थान, संगठन और एसोसिशन द्वारा शहर में पौधारोपण किया गया।

विभिन्न प्रजाति के लगाए पौधे।

पर्यावरण मित्र अभियान के तहत शहर में करज, पीपल, शिशम, पारस पीपक, चम्पा, काला पीपल, जामुन, जाम, बेलपत्र, आंवला, सीताफल, आम, बड, गुलमोहर, पल्टाफार्म, नीम, कचनार, आमलतास, अर्जुन, मोरछली, टिपोरीया, सिंदुर, पारखिया, महुआ, अशोक, कोकोनट व अन्य प्रजाति के पौधे लगाए गए।

नीचे दी गई लिंक पर जाकर पौधरोपण करते हुए फोटो अपलोड कर नागरिक अपना ई प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

Link : https://imcevent.com

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *