सरकारी ताज़िए का निर्माण करने वाले कलाकारों का किया गया सम्मान

  
Last Updated:  July 24, 2023 " 08:58 pm"

सर्वधर्म संघ ने गणमान्य लोगों की मौजूदगी में किया सम्मान।

सरकारी ताज़िए पर सेहरा पेश कर देश की एकता व अखंडता की मांगी दुआ।

होलकर रियासत काल से चली आ रही है सरकारी ताज़िए की परंपरा।

इंदौर : संस्था सर्वधर्म संघ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सरकारी ताज़िए का निर्माण करने वाले कलाकारों का साफा बांधकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। ये कलाकार पीढ़ी दर पीढ़ी होलकर रियासत काल से सरकारी ताज़िए का निर्माण कर रहे हैं।

सरकारी ताजिया पर पेश किया सेहरा।

इस दौरान सर्वधर्म संघ की ओर से अध्यक्ष मंजूर बेग ने सरकारी ताजिए पर सेहरा पेश कर देश की एकता व अखंडता के लिए दुआ की। इस अवसर पर ताजिया कमेटी के अध्यक्ष हाजी इनायत हुसैन, संतश्री अरुणानंद महाराज, रियाज खान, माहिर बाबा,एजाज कुरैशी,आशीष राय, समीर बेग, युसूफ ठेकेदार सरफराज खान आदि मौजूद थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *