अवैध कॉलोनियों को वैध करने की मांग को लेकर रहवासी करेंगे चरणबद्ध आंदोलन।

  
Last Updated:  August 23, 2023 " 12:49 am"

114 अवैध कॉलोनियों के रहवासियों ने बनाया इंदौर पीड़ित भूखंडधारी महासंघ।

प्राधिकरण पर लगाया योजना क्रमांक 77 व 171 में आनेवाली अवैध कॉलोनियों को वैध करने में अड़ंगे लगाने का आरोप।

इंदौर : बीते 20-25 वर्षों से अवैध कॉलोनियों में रह रहे लोग वैध होने की बाट जोह रहे हैं।हर बार उन्हें आश्वासनों की पोटली पकड़ा दी जाती है पर नतीजा सिफर रहता है। इसके चलते अयोध्यापुरी, पुष्प विहार, न्याय नगर और तुलसी नगर सहित करीब 114 अवैध कॉलोनियों के 50 हजार परिवारों के दो लाख रहवासियों ने इंदौर पीड़ित भूखंडधारी महासंघ बनाकर चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान कर दिया है।

प्राधिकरण नहीं दे रहा एनओसी।

महासंघ के पदाधिकारियों का आरोप है कि प्राधिकरण अवैध कॉलोनियों को एनओसी नहीं दे रहा है, जिसके चलते उनके वैध होने की राह में बाधा उत्पन्न हो रही है। उनका कहना था कि सीएम शिवराज सिंह की घोषणा के अनुरूप अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया में नगर निगम ने इंदौर विकास प्राधिकरण को 20 फरवरी 2023 को एनओसी के लिए पत्र लिखा था पर अभी तक प्राधिकरण ने एनओसी जारी नहीं की है। उनका कहना है कि प्राधिकरण की स्कीम नंबर 77 और 171 खत्म की जाकर बरसों बीत गए हैं, बावजूद इसके प्राधिकरण एनओसी जारी नहीं कर रहा है। इसके कारण उनकी कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाओं का विकास नहीं हो पा रहा है। जो लोग घर बनाना चाहते हैं, उनके नक्शे पास नहीं हो पा रहे हैं।

बुधवार को प्राधिकरण दफ्तर पर करेंगे आंदोलन।

पीड़ित भूखंडधारी महासंघ के पदाधिकारियों ने 114 कॉलोनियों को वैध करने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया है। इसके तहत वे बुधवार 23 अगस्त को प्राधिकरण के दफ्तर पर सुबह 11 बजे प्रदर्शन कर एनओसी की मांग करेंगे। इसके बाद भी समस्या हल नहीं हुई तो वे 24 अगस्त को कलेक्टर कार्यालय, 25 अगस्त को नगर निगम में प्रदर्शन के साथ महापौर के समक्ष गुहार लगाएंगे। 26 अगस्त को वे भोपाल जाकर मुख्यमंत्री निवास के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *