कई पिस्टल और उनके निर्माण में प्रयुक्त सामग्री सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

  
Last Updated:  May 11, 2022 " 06:04 pm"

इंदौर : क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्रवाई में अवैध हथियारों व पिस्टल बनाने में प्रयुक्त होने वाली बैरल सहित सिकलीगर व उसके दो सहयोगी आरोपी गिरफ्तार किए गए। मुख्य आरोपी के विरुद्ध जिला खरगौन में पहले से मारपीट,लड़ाई झगड़े,अवैध हथियार की खरीद फरोख्त के कुल 10 अपराध पंजीबद्ध हैं।
आरोपी म.प्र. के विभिन्न जिलों में भी अवैध फायर आर्म्स की तस्करी करता था।
पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता के जरिए ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की पुराने टोल नाके के पास खण्डवा रोड तेजाजी नगर क्षेत्र में एक सिकलीगर अवैध फायर आर्म्स की तस्करी करने वाला है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच द्वारा बताए गए स्थान से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया जिसने अपना नाम 1. अकाल सिंह पिता स्व. रेवा सिंह 42 साल निवासी- ग्राम पांगरी तहसील खकनार जिला बुरहानपुर होना बताया। आरोपी अकाल सिंह की तलाशी लेने पर उसके पास से 07 देशी 32 बोर पिस्टल एवं 03 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
आरोपी अकाल सिंह के विरुद्ध अपराध शाखा में 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

लेथ मशीन पर बनवाता था पिस्टल में प्रयुक्त बैरल।

डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल ने बताया कि न्यायालय से पुलिस रिमांड लेकर आरोपी से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी अकाल सिंह पिछले कई वर्षों से इंदौर शहर में विभिन्न स्थानों पर लेथ मशीन पर काम करने वाले लोगों को आर्डर देकर पिस्टल बनाने में प्रयुक्त होने वाली बैरल बनवा कर म.प्र. के विभिन्न जिलों के सिकलीगरों को सप्लाई करता था।
दौराने विवेचना आरोपी सिकलीगर अकाल सिंह खींची की निशादेही पर क्राइम ब्राँच की टीम द्वारा अवैध हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाले बैरल बनाने वाले लेथ मशीन के मालिक आरोपी 2. प्रेमसिंह उर्फ गोलू पिता ज्ञानी रिमझा निवासी 151 पीसी सेठी नगर इंदौर और 3.कृष्णकांत झा पिता गोपाल निवासी 102, शिवशक्ति नगर, इंदौर को भी हिरासत में लिया गया। आरोपी प्रेमसिंह उर्फ गोलू से 160 नग बैरल , 80 चोरस पाइप, आरोपी कृष्णकांत झा से 150 नग बैरल व 75 नग चोरस पाइप एवं आरोपी सिकलीगर अकाल सिंह खीची से 8 पिस्टल, 90 बैरल एवं 45 नग चोरस पाइप जब्त किए गए। आरोपियों से अभी तक कुल 15 अवैध फायर आर्म्स,03 कारतूस, 590 अधबनी बैरल जब्त कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *