बीजेपी को दिया एक भी वोट बेकार नहीं जाएगा – सिंधिया

  
Last Updated:  July 2, 2022 " 11:38 pm"

वार्ड 21 में अब मतदाता बदलाव के पक्ष में – गोयल

इंदौर : वार्ड 21 से भाजपा प्रत्याशी गणेश गोयल की वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केन्द्र सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदनमोहन गार्डन में हुई मुलाकात भाजपा खेमे में चर्चा का विषय रही। दरअसल, विधायक रमेश मेंदोला, महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने गणेश गोयल को सिंधिया से यह कहते हुए मिलवाया कि ये पूर्व में भी एल्डरमेन रहे है तो सिंधिया ने तपाक से उनके कंधे पर हाथ रखते हुए पूछ लिया कि इस बार आपके वार्ड की क्या पोजीशन है। गोयल ने उन्हें बताया कि वार्ड के मतदाता अब बदलाव चाहते हैं, क्योंकि पिछले दस बरसों से यह वार्ड कांग्रेस के पास होने के कारण वार्ड में समस्याओँ का पहाड़ खड़ा हो गया है। सिंधिया ने कहा कि दिल्ली से लेकर भोपाल तक और अब इंदौर में भी भाजपा की ही सरकार बन रही है तो आपके वार्ड के लोगों को बोल दीजिए कि भाजपा को दिया गया एक भी वोट बेकार नहीं जाएगा और इस वार्ड की सारी समस्याएं बहुत जल्द दूर हो जाएंगी। उन्होंने गणेश गोयल की पीठ ठोंकते हुए कहा कि विकास की बात कांग्रेस के साथ हो ही नहीं सकती। इंदौर में भाजपा ने इतना जबर्दस्त विकास किया है कि पूरे प्रदेश में कहीं औऱ इतना सुंदर और व्यवस्थित काम नहीं हुआ है। कांग्रेस तो अब बची ही कहां है। जो लोग कांग्रेस के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं, उनसे पूछिए कि वे विकास कार्य कहां और कैसे करा पाएंगे। जब दिल्ली, भोपाल और इंदौर से लेकर पूरे देश में भाजपा की सरकारें बन रही हैं तो कांग्रेस किस मुंह से विकास कार्य की बात करती है। उन्होंने गणेश गोयल को जीत का आशीर्वाद देते हुए कहा कि इंदौर को यदि देश के प्रमुख महानगरों औऱ विकसित शहरों की श्रेणी में लाना है तो यहां के जागरुक नागरिक समझते हैं कि भाजपा ही इंदौर का विकास करने में सक्षम है। गोयल ने वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के मतदाताओं से घर-घर पहुंचकर वार्ड की समस्याओं के बारे में जानकार प्राप्त की। इस दौरान उनके साथ उमाशंकर तरेटिया, कन्हैयालाल टटवाड़े, जयप्रकाश मेहरा, अजय द्विवेदी, महेश कैथवास, सुयश शर्मा, महक शर्मा, अमन जोशी, रवि सिसौदिया, यश सालुकें, छाया सक्सेना, राधा राठौर, विद्या तोमर, उर्मिलासिंह, रजत शर्मा आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *