दो पेटी देशी मदिरा व मोटरसाइकिल की गई जब्त।
इंदौर : विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर सहायक आबकारी आयुक्त इंदौर मनीष खरे के निर्देशन और सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव द्विवेदी तथा आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी राजीव मुद्गल के मार्गदर्शन में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में एक दिन पूर्व चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर मालवा मिल चौराहा के पास दोपहिया वाहन सुजुकी क्रमांक MP09ZD1556 को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में दो पेटी देशी मदिरा प्लेन कुल 100 पाव बरामद की गई। मोटरसाइकिल चालक यशराज पिता रवींद्र सिंह तोमर को गिरफ्तार किया गया।अवैध मदिरा परिवहन होने से मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्रवाई वृत पलासिया प्रभारी राकेश सिंह मंडलोई द्वारा की गई। आबकारी आरक्षक सतेज कोपरगांवकर, तरुण जाट और वाहन चालक अनिल भालसे का विशेष योगदान रहा।
मोटरसाइकिल व अवैध मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य रूपये 1,56,500/- बताया गया है।