महिलाओं ने आरती उतारकर मधु भैया को दिया जीत का आशीर्वाद।
इंदौर : राऊ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा को जनसंपर्क के दौरान जनता का जोरदार समर्थन मिल रहा है। शनिवार को उन्होंने अहिर खेड़ी, विदुर नगर, कुंदन नगर एवं आसपास की अन्य कॉलोनियों में सघन जनसंपर्क किया। जगह-जगह मातृशक्ति ने आरती उतार कर मधु वर्मा को विजयी होने का आशीर्वाद दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मधु वर्मा बीते चुनाव में हारने के बाद भी पिछले 5 वर्षों में निरंतर उनके सुख दुःख में साथ खड़े रहे। बस्तियों में बार-बार आकर समस्याओं का निराकरण करवाया, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।
मधु वर्मा के साथ जनसंपर्क में भाजपा प्रदेश कमेटी के रजनीश वर्मा, पार्षद लक्ष्मी संजय शर्मा , मनोहर व्यास, दुलीचंद मुकाती , गोकुल पटेल, फूलचंद योगी ,डिंपल शर्मा, राजेश चौधरी ,सुनील गोस्वामी, फुलचंद गोगी ,प्रदीप गहलोत, युवराज दुबे ,संतोष भाटी और अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।