इंदौर : जिले की विभिन्न विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशियों ने सुबह – सुबह ही परिवार के साथ संबंधित बूथ पर पहुंचकर मतदान किया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने बूथ नंबर 256, श्रमिक विद्यापीठ, रोड नंबर 7 पर पहुंचकर मतदान किया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के भाजपा प्रत्याशी राकेश गोलू शुक्ला ने बूथ क्रमांक 72 बाणगंगा मेनरोड स्थित सरकारी स्कूल के मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डाला।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 की भाजपा प्रत्याशी मालिनी गौड़ परिवार के साथ सुबह बूथ क्रमांक 21, लोधीपुरा गली नंबर 2 के मतदान केंद्र पर पहुंची और मतदान किया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के भाजपा प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया ने नवलखा चौराहा स्थित शासकीय कन्या विद्यालय शंकरबाग के पास पहुंचकर अपना वोट डाला।
राऊ विधानसभा प्रत्याशी मधु वर्मा ने बूथ क्रमांक 62, माता गुजरी कॉलेज, भोलाराम उस्ताद मार्ग मेनरोड जाकर मतदान किया।
देपालपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी मनोज पटेल ने बूथ क्रमांक 57, शासकीय माध्यमिक विद्यालय, पिपल्याराव कमरा नंबर 3 में मतदान किया।
महू विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर ने बूथ क्रमांक 30, शासकीय विद्यालय, संगम नगर में वोट डाला। बाद में वे महू के लिए रवाना हो गई।
सांवेर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट ने परिवार सहित ग्रीन हायर सेकेंडरी स्कूल, अग्रवाल नगर में मतदान किया। बाद में वे सांवेर के लिए रवाना हुए।