लाडली बहनाओं और युवाओं की बंपर वोटिंग बीजेपी के अनुकूल।
बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने किया दावा।
इंदौर : बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने दावा किया है कि जिस तरह प्रदेश की जनता ने मतदान को लेकर उत्साह दिखाया है, लाडली बहनाओं और युवाओं ने मतदान में सक्रिय हिस्सेदारी निभाते हुए रिकॉर्ड तोड वोटिंग की है, उससे ये पता लगता है की उन्होंने बीजेपी के प्रति अपना विश्वास जताया है।चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलेगा। इंदौर जिले में तो सभी नौ सीटें बीजेपी जीतेगी। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा।
हार की बौखलाहट में कांग्रेस ने किए विवाद।
नरेंद्र सलूजा ने कहा कि शहर की कई विधानसभाओं में कांग्रेस की टेबलें तक नहीं लगी। जहां लगी भी थी, वहां मतदाता झांकने भी नहीं गए। कांग्रेस ने हार की बौखलाहट में विवाद खड़े कर माहौल खराब करने की कोशिश की पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने संयम बरता और शांति भंग नहीं होने दी।
मैदान छोड़कर गायब हो गए कांग्रेसी।
सलूजा के अनुसार हार का अंदेशा समझकर मतदान वाले दिन दोपहर बाद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मैदान छोड़कर गायब हो गए थे। उनके प्रत्याशी अपने चंद समर्थकों के साथ शाम तक भटकते रहे।
तीन दिसंबर को फिर मनेगी दिवाली।
सलूजा ने दावा किया कि तीन दिसंबर को मतगणना में बीजेपी की महाविजय होगी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जनता भी एक बार फिर दीपावली मनाएगी।