भंवरकुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की।
इंदौर : मोबाइल लूट की घटना का भँवरकुआं पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 बदमाशों को बंदी बनाया है। बदमाशों ने राह चलते छात्र से रिंग रोड तीन ईमली में मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था। उनके कब्जे से लूटे गए आईफोन 12प्रौ मैक्स मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल जब्त की गई।
पकड़े गए बदमाशों के नाम 1. शंकर उर्फ सम्राट निवासी ग्राम बहुरला थाना पुनासा जिला खण्डवा, हाल मयुर नगर मुसाखेडी इन्दौर, 2 रवि मंडराई निवासी गबाखल मोहल्ला खरिकिया जिला हरदा हाल मुकाम मुसाखेडी और 3- मनीष गार्गे निवासी लाल चौकी गायत्री नगर खण्डवा हाल निवासी मयुर नगर मुसाखेडी इंदौर होना बताए गए।
पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।