होटलों व ढाबों पर अवैध रूप से मदिरा परोसी जाने के खिलाफ आबकारी विभाग ने चलाया अभियान
Last Updated: January 14, 2024 " 10:34 pm"
25 से अधिक स्थानों पर कार्रवाई कर हजारों रुपए मूल्य की देशी – विदेशी शराब की गई जब्त।
57 प्रकरण किए गए पंजीबद्ध।
इंदौर : आबकारी विभाग ने होटल, ढाबों और अवैध रूप से मदिरापान कराने और करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है।इस दौरान कुल 26 से अधिक स्थानों पर कार्रवाई कर 57 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, वहीं लगभग 33 हजार रुपए कीमत की 85 लीटर देशी/ विदेशी व अन्य शराब जब्त की गई।कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश और सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया।
इन स्थानों पर की गई कार्रवाई।
मदिरापान कराने और करने वाले बायपास, देवास नाका, निपानिया, एम आर 11, राजीव गांधी चौराहा, बालदा क्षेत्र, पलासिया आदि स्थानों पर पंजाबी नेशन ढाबा,वीर जी द स्वेग ढाबा, मल्हार ढाबा, कलावत पंजाबी ढाबा,राजनंदिनी ढाबा, मां शक्ति ढाबा, कमल कपूर ढाबा, न्यू पंजाबी ढाबा,जायसवाल ढाबा, सिटी जोन ढाबा, दादाजी का ढाबा, वीरा द महफिल, द हंगरी ढाबा , द पंजाब ढाबा, तंदूरी ढ़ाबा , बैकयार्ड बाउल, इंदौरी जायका, ग्लाशी जंक्शन, सब्जी मंडी गुमटी,होटल पंजाब, गुरु ढाबा, आशियाना ढाबा,दादू दा ढाबा पर कार्रवाई की गई।
इसी तरह केसरबाग स्थित शराब दुकान के पास एक होटल पर शिकायत प्राप्त हुई थी कि यहां मदिरापान कराया जा रहा है । इस पर आबकारी की टीम द्वारा उक्त होटल पर भी मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 36(a),( b) के तहत कुल 06 प्रकरण पंजीबद्ध कर विदेशी मदिरा जब्त की गई।