सिकंदराबाद रेलवे मंडल में प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रहेगी निरस्त।
इंदौर : दक्षिण- मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में बोनाकालू-चिंताकानि-पंदिल्लपल्ली स्टेशन एवं एरूपालेल-तोंडलगोपावरम-मधिरा स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होगा। इनका विवरण निम्नानुसार है।
निरस्त ट्रेने:-
29 अप्रैल, 06 एवं 20 मई 2024 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22645 इंदौर – कोच्चुवेली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
27 अप्रैल, 04 मई और 18 मई 2024 को कोच्चुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 22646 कोच्चुवेली- इंदौर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
Facebook Comments