संघ के शिक्षा वर्ग से निकलने वाला कार्यकर्ता समाज में एकाग्रता का भाव जागृत करता है : डॉ. प्रकाश शास्त्री

  
Last Updated:  May 19, 2024 " 08:38 pm"

उज्जैन : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मालवा प्रांत के संघ शिक्षा वर्ग (तरुण व्यवसायी) का शुभारंभ रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर, आगर में मालवा प्रांत के प्रांत संघचालक डा.प्रकाश शास्त्री और वर्ग के सर्वाधिकारी डा.अजय जैन, वरिष्ठ सर्जन खरगोन के आतिथ्य में भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस अवसर पर शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ.प्रकाश शास्त्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि तरुण व्यवसायी स्वयंसेवक, संघ स्थान पर मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होता है तथा समाज जीवन के विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण प्राप्त कर समाज परिवर्तन में अपनी भूमिका प्रमाणिकता से निभाता है।

संघ शिक्षा वर्ग (तरुण व्यवसयी) 19 मई से 3 जून 2024 तक चलेगा। 15 दिवसीय शिक्षा वर्ग में मालवा क्षेत्र(उज्जैन/इंदौर संभाग) के 28 जिलों से कुल 371 प्रशिक्षार्थी सहभागी हुए हैं जिन्हें 41 शिक्षक प्रशिक्षण देंगे।
सभी प्रशिक्षार्थी अपने स्वयं के व्यय से वर्ग में पहुंचे है और निर्धारित शुल्क जमा कर वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

आगर मालवा जिले के अधिकतम ग्रामों से प्रशिक्षार्थियों के भोजन हेतु समिधा( रोटी) संग्रह की जाएगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *