इंदौर : हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले की प्रमुख आरोपी आरती की तबियत सोमवार सुबह फिर बिगड़ने के बाद उसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
रविवार को अदालत ने आरती व उसकी साथी मोनिका की पुलिस रिमांड 5 दिन के लिए बढ़ा दी थी। उसके बाद थाने ले जाते ही मोनिका बेहोश हो गई वहीं आरती ने भी तबियत खराब होने की शिकायत की थी। उसने खुद को प्रेग्नेंट होना भी बताया था हालांकि जांच के बाद प्रेग्नेंट होने की बात गलत निकली। डॉक्टरों ने जांच व उपचार के बाद दोनों(आरती व मोनिका) की हालत को सामान्य बताया था। इसपर पुलिस उन्हें वापस थाने ले आई थी। सोमवार सुबह पुलिस दोनों को आगे की जांच के लिए भोपाल ले जाने की तैयारी कर ही रही थी कि आरती की तबियत खराब हो गई। तत्काल उसे एमवायएच ले जाया गया जहां जांच के बाद एडमिट कर उसका इलाज किया जा रहा है। आरती की तबियत खराब होने से पुलिस मोनिका को ही भोपाल लेकर गई है।
हनी ट्रैप मामला: फिर बिगड़ी आरोपी आरती की तबियत, एमवायएच में किया भर्ती
Last Updated: September 23, 2019 " 06:27 pm"
Facebook Comments