आयोजन स्थल पर भोजन के लिए बनाए चार पांडाल।
पूरा भोजन शुद्ध घी में होगा तैयार।
पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने किया है भोजन, नाश्ते का इंतजाम।
इंदौर : रविवार, 14 जुलाई को रेवती रेंज पर 11 लाख पौधरोपण का इतिहास बनने जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। पौधरोपण के लिए आने वाले नागरिकों के लिए भोजन और नाश्ते की व्यवस्था पूर्व विधायक संजय शुक्ला की ओर से की जा रही है। भोजन के लिए चार पांडाल बनाए गए हैं । हर पांडाल में अलग-अलग भोजन तैयार होगा । पूरा भोजन शुद्ध घी से बनाया जाएगा ।
प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पौधरोपण का विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के लिए रेवती रेंज पर एक दिन में 11 लाख पौधे रोपने का आयोजन रखा है। इस आयोजन में सभी समाजों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मंत्री विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा अलग-अलग स्तर पर बैठकें ली गई हैं । विजयवर्गीय ने इस आयोजन में भाग लेने के लिए आने वाले लोगों के भोजन – नाश्ते की व्यवस्था का पूरा दायित्व कांग्रेस से भाजपा में आने वाले पूर्व विधायक संजय शुक्ला को सौपा है।
एक लाख लोगों के लिए होगी भोजन व नाश्ते की व्यवस्था।
पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि आयोजन स्थल रेवती रेंज पर एक लाख नागरिकों के भोजन और नाश्ते की व्यवस्था की जा रही है । इस आयोजन में भाग लेने के लिए सुबह जल्दी आ जाने वाले नागरिकों के लिए नाश्ते में पोहे और आलू बड़े रखे गए हैं। इसके बाद दोपहर में भोजन शुरू हो जाएगा, जो शाम तक निरंतर चलता रहेगा । भोजन में नागरिकों के लिए पूरी, सब्जी, सेंव, लोंजी, खिचड़ी और मोती पाक रखा गया है । भोजन के लिए जो पांडाल बनाए गए हैं उनमें से हर पांडाल के पास में एक रसोई घर भी बनाया गया है । जहां पर उस पांडाल में पहुंचने के लिए भोजन बनेगा ।
ग्राम रेवती की ओर वाले भोजन पांडाल का प्रभारी पूर्व विधायक विशाल पटेल और जयदीप जैन को बनाया गया है, जबकि पालिया की ओर वाले भोजन पांडाल का प्रभारी पूर्व विधायक जीतू जिराती को बनाया गया है। मुख्य भोजन का पांडाल बीएसएफ की तरफ वाला रहेगा । जहां पर इस आयोजन में भाग लेने वाले विशिष्ट अतिथि भी पहुंचेंगे । इस पांडाल के प्रभारी खुद संजय शुक्ला हैं। हर पांडाल में सौ कार्यकर्ताओं की टीम तैनात रहेगी । इसके अलावा नागरिकों तक भोजन सर्व करने के लिए 300 वेटर भी रखे गए हैं । यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर नागरिक को गरम भोजन मिले ।
भोजन बनाने में लगेगा साढे 3 हजार किलो घी ।
विधायक शुक्ला ने बताया कि इस आयोजन में आने वाले लोगों के लिए पूरा भोजन शुद्ध घी से बनाया जा रहा है। इसके लिए 150 डब्बे घी मंगवाया गया है । हर डब्बे में 13 किलो घी है । इस हिसाब से इस भोजन बनाने के कार्य में कुल 3450 किलो घी लगेगा।