इंदौर : विकास प्राधिकरण द्वारा योजना क्रमांक 134 में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवासीय परिसर का निर्माण किया जा रहा है इस परिसर का निर्माण माह दिसंबर 2024 में पूर्ण होने का लक्ष्य रखा गया है, वर्तमान में इसकी प्रगति संतोषजनक है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आरपी अहिरवार ने बताया कि इस कांप्लेक्स के निर्माण की लागत 16.36 करोड़ होगी। लगभग 1910 वर्ग मीटर भूखंड पर जी प्लस 6 भवन का निर्माण किया जा रहा है, इसके बेसमेंट तथा तल मंजिल पर पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी, जिसमें चार पहिया और दो पहिया वाहन पार्क हो सकेंगे। वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रथम तल पर एमेनिटी क्षेत्र नियोजित किया गया है जिसमें साइकोथेरेपी ,डाइनिंग हॉल एक्टिविटी एरिया, कोर्टयार्ड आदि का समावेश होगा।द्वितीय तल से छठे तल तक प्रत्येक स्थान पर दो बीएचके एवं एक बीएचके के फ्लैट निर्मित किए गए हैं इस प्रकार कुल 32 फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है। दो बीएचके के 20 और एक बीएचके के 10 आवासीय प्रकोष्ठ उपलब्ध होंगे।
सीईओ अहिरवार ने बताया कि इसके अतिरिक्त भूतल पर छह दुकानों का भी निर्माण किया गया है। इस परिसर में डॉक्टर, फिजियोथैरेपी कक्ष, मल्टीपरपज हाल, आदि को भी नियोजित किया गया है ताकि वरिष्ठ नागरिकों की सारी समस्याओं का समाधान एक ही स्थान पर हो सके, प्राधिकरण द्वारा अपने आप में अनोखी इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इससे न केवल वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर माहौल उपलब्ध होगा बल्कि उनकी जरूरत को ध्यान रखते हुए आवास भी उपलब्ध हो सकेंगे।