बाबा महाकाल के जलाभिषेक के साथ बाणेश्वरी कावड़ यात्रा का समापन
Last Updated: August 1, 2024 " 01:07 am"
देश एवं प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना के बीच हजारों श्रद्धालुओं ने किया महाकाल का जलाभिषेक।
इंदौर : गत 22 जुलाई से प्रारंभ मालवांचल की सबसे बड़ी बाणेश्वरी कावड़ यात्रा का समापन उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पर देश, प्रदेश में सुख, शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना और महाकालेश्वर के जलाभिषेक के साथ हुआ। महेश्वर से 23 जुलाई को मां नर्मदा के पवित्र जल को कावड़ में भरकर पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने यात्रा संयोजक एवं विधायक गोलू शुक्ला के नेतृत्व में इस यात्रा की शुरुआत की थी। मार्ग में रात्रि विश्राम वाले स्थानों पर पौधरोपण, कन्या पूजन एवं भजन, पूजन आदि के आयोजन भी किए गए।
विधायक गोलू शुक्ला एवं यात्रा प्रभारी दीपेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि मालवांचल की इस सबसे बड़ी कावड़ यात्रा ने एक सप्ताह में 180 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ मां नर्मदा का जल कावड़ में भरकर महाकालेश्वर पहुंचकर सावन के दूसरे सोमवार को देश एवं प्रदेश में सुख, शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना के साथ जलाभिषेक कर यात्रा का समापन किया। इस दौरान हर वर्ष की तरह पांच विशाल झांकियां भी आकर्षण का केन्द्र बनी रहीं। सबसे बडी बात तो यह रही कि पूरी यात्रा के दौरान कहीं भी किसी भी तरह की कोई अड़चन नहीं आई, न ही किसी श्रद्धालु के स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंता करना पड़ी। यात्रा में 8 वर्ष के बालक से लेकर 68 वर्ष के बुजुर्ग भी शामिल थे।