इंदौर : कई दशकों से चली आ रही श्री गणेश विसर्जन चल समारोह की परम्परा को कभी खत्म नहीं होने देंगे। इस परंपरा को बनाए रखने में श्री गीता रामेश्वरम् ट्रस्ट हरसंभव मदद देगा। ये भरोसा ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने स्वदेशी मिल गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारियों को दिया।
समाजसेवी मदन परमालिया ने बताया कि अन्नत चतुर्दशी पर निकलने वाले श्री गणेश विसर्जन चल समारोह में मिलों की झांकियों का ये शताब्दी वर्ष है। इसके चलते झांकियों के निर्माण में हर संभव मदद का आश्वासन सत्यनारायण पटेल ने देते हुए स्वदेशी मिल की एक झांकी स्वयं के सौजन्य से निकालने का ऐलान किया है। स्वदेशी मिल कमेटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल मरमट, उपाध्यक्ष गेंदालाल वर्मा, सचिव चम्पालाल वर्मा एवं कोषाध्यक्ष हीरालाल वर्मा ने सत्यनारायण पटेल से मुलाकात कर उनसे झांकी निर्माण में सहयोग का आग्रह किया था, जिस पर श्री पटेल ने मिल की एक झांकी के निर्माण का खर्च वहन करने की स्वीकृति दी।