इंदौर : रील बनाने गई नाबालिग सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के साथ गैंग रेप की घटना सामने आई है। मल्हारगंज पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अपने दोस्त जुनैद के साथ रील बनाने के लिए खुड़ैल क्षेत्र में गई थी। जुनैद ने रील बनाने के लिए वहां अपने दो दोस्तों को बुलाया जिनका नाम इस्लामुद्दीन और रिजवान बताया जा रहा है। पीड़िता के मुताबिक रील बनाने के बाद जुनैद के दोस्तों ने उस पर हमला कर बेहोश कर दिया और उसके (पीड़िता) साथ दोनों ने दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर मल्हारगंज पुलिस ने जीरो पर कायमी कर आगे की कार्रवाई के लिए मामला खुड़ैल पुलिस को सौंप दिया है। खुड़ैल पुलिस द्वारा आरोपियों को हिरासत में ले लिए जाने की भी जानकारी मिली है।
Facebook Comments