पेट्रोल, डीजल व एलपीजी की आपूर्ति बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने उठाए जरूरी कदम

  
Last Updated:  January 1, 2024 " 09:49 pm"

मंगलवार सुबह तक सामान्य हो जाएगी स्थिति ।

ऑयल कंपनी, पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के साथ आयोजित की गई बैठक।

इंदौर : पेट्रोलियम पदार्थों का परिवहन करने वाले टैंकर चालकों के भी हड़ताल करने से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में इंदौर जिले में पेट्रोल, डीजल ,एलपीजी की आपूर्ति सतत बनाए रखने के लिए अपर कलेक्टर गौरव बैनल द्वारा ऑयल कंपनी बीपीसीएल, आईओसीएल,एचपीसीएल,टैंकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, ड्राइवर यूनियन डिपो, पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन, आरटीओ,पुलिस इत्यादि के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी को पेट्रोल, डीजल, एलपीजी की आपूर्ति बनाए रखने के लिए कहा गया।बैठक में ड्राइवर यूनियन, ट्रांसपोर्ट यूनियन का पक्ष सुना गया, उनकी भ्रांतियो का निराकरण भी किया गया। उन्हें समझाइश दी गई कि किसी के बहकावे में ना आएं। किसी भी प्रकार का विरोध है तो ज्ञापन प्रस्तुत करके लिखित में जिला प्रशासन को प्रस्तुत करें, उनकी मांग को शासन में उच्च स्तर तक उचित कार्रवाई के लिए तत्काल भेजा जाएगा।

इंदौर ऑपरेटर एवं ट्रक एसोसिएशन के सीएल मुकाती ने भी समझाइश दी कि अभी अधिकृत किसी प्रकार की हड़ताल नहीं की गई है। कृपया आम जनता की सुविधा के लिए निर्बाध रूप से डीजल,पेट्रोल, एलपीजी का परिवहन करते रहें। इसके बाद सभी ड्राइवर और टैंक लॉरी के ट्रांसपोर्टर काम पर लोटे। आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए पेट्रोल,डीजल की सतत आपूर्ति बनाए रखने के लिए तत्काल काम शुरू कराया गया और अभी तक 100 से ज्यादा टैंकर पेट्रोल- डीजल लेकर पेट्रोल पंपों पर भेजे जा चुके हैं। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. द्वारा सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आम जनता को पेट्रोल,डीजल, एलपीजी की आपूर्ति किसी प्रकार भी बाधित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *