इंदौर से 07 नवंबर को दोपहर एक बजे रवाना होगी।
दोनों दिशाओं में एक – एक फेरा लगाएगी यह स्पेशल ट्रेन।
इंदौर : त्योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायाजित करने के लिए रीवा-इंदौर-रीवा के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में एक – एक फेरा लगाएगी।
रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि गाड़ी संख्या 02186 रीवा – इंदौर स्पेशल 06 नवम्बर, 2024 बुधवार को रीवा से 20.45 बजे चलकर 11.10 बजे गुरूवार को इंदौर पहुँचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02183 इंदौर – रीवा स्पेशल 07 नवम्बर, 2024 गुरूवार को इंदौर से 13.00 बजे चलकर शुक्रवार को 03.45 बजे रीवा पहुँचेगी।
इस ट्रेन को दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर एवं उज्जैन रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन एक फर्स्ट एसी, एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, तेरह स्लीपर, तीन सामान्य और दो एसएलआर कोच के साथ चलेगी।
गाड़ी संख्या 02183 में टिकटों की बुकिंग 06 नवम्बर, 2024 को 14.00 बजे से आरंभ होगी। ट्रेनों के ठहराव समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।