सरकारी जमीन पर लोगों ने बना लिए थे अवैध मकान।
सीएम राइज स्कूल के लिए आवंटित है मुक्त कराई गई जमीन।
45 परिवारों ने बना लिए थे घर।
देवास : सतवास तहसील के पुनर्वास बड़ौदा स्थल पर सीएम राइज स्कूल के लिए चिह्नांकित भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बुधवार को की गई। यह भूमि राजस्व विभाग में चरनोई भूमि के नाम से आवंटित थी जिस पर लगातार अवैध कब्जा कर मकान बनाए जा रहे थे।
कई बार दिया नोटिस।
सतवास के तहसीलदार हरिओम ठाकुर के अनुसार अतिक्रमण करने वाले लोगों को कई बार नोटिस दिए गए पर किसी ने अपने अतिक्रमण नही हटाए। आखिर बुधवार को नोटिस अवधि पूर्ण होने के बाद जिला व पुलिस प्रशासन, नगर परिषद और फायर ब्रिगेड की समन्वित कार्रवाई में तमाम अतिक्रमण हटा दिए गए।
सीएम राइज स्कूल के लिए आवंटित थी जमीन।
यह भूमि सीएम राइज स्कूल के के लिए आवंटित की गई थी, लेकिन इस पर करीब 45 परिवार कच्चे-पक्के मकान बनाकर रह रहे थे। इसी के साथ सरकारी यात्री प्रतीक्षालय में भी दुकानों का संचालन किया रहा था। आखिर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर की मदद से सभी अवैध कब्जे हटाकर 15 हैक्टेयर जमीन मुक्त कराई गई।इससे अब यहां सीएम राइज स्कूल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।