संभागायुक्त दीपक सिंह ने इंदौर दुग्ध संघ के प्रशासक का पदभार ग्रहण किया

  
Last Updated:  December 28, 2024 " 07:24 pm"

मांगलिया स्थित नवनिर्मित 30 मैट्रिक टन क्षमता के दुग्ध पाउडर संयंत्र का किया निरीक्षण।

दुग्ध समितियों से पशुपालकों को जोड़ने, सांची उत्पादों के प्रसार सहित ई-कार्यालय प्रणाली लागू करने के दिए निर्देश।

इंदौर : संभागायुक्त दीपक सिंह ने इंदौर सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित के प्राधिकृत अधिकारी (प्रशासक) का पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने मांगलिया स्थित नवनिर्मित 30 मैट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता के दुग्ध पाउडर संयंत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने दुग्ध समितियों से पशुपालकों को जोड़ने, सांची उत्पादों का प्रसार बढ़ाने सहित ई-कार्यालय प्रणाली लागू करने सहित कई अन्य निर्देश दिए।

संभागायुक्त सिंह ने इंदौर सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित इंदौर के अधिकारियों की बैठक में इंदौर दुग्ध संघ में ई-कार्यालय प्रणाली लागू करने, दुग्ध उत्पादक सदस्यों को सीधे बैंक के माध्यम से प्रतिदिन प्रदाय दूध की राशि का भुगतान करने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बेहतर मॉनिटरिंग के लिए मोबाइल एप तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुग्ध संघ स्तर पर संधारित रिकार्डस की स्केनिंग कराये जाकर उन्हें सुरक्षित संधारित करने के निर्देश भी दिए। संभागायुक्त दीपक सिंह ने बाजार में दूध एवं दुग्ध पदार्थ के नवीन ब्राण्ड से प्रतिस्पर्धा करने के लिए सुदृढ़ कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने संभाग के विभिन्न जिलों में दुग्ध संकलन बढ़ाने और शासकीय योजनाओं के तहत दुधारू पशुओं को पालने के लिए कृषकों को प्रोत्साहित करने, दुग्ध संघ से जुड़े दुग्ध उत्पादक सदस्यों का सर्वे और फीडबेक लेने, इंदौर दुग्ध संघ को सशक्त बनाने के लिए बेहतर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

संभागायुक्त सिंह ने संघ की वित्तीय स्थिति, अधिकारी-कर्मचारियों, दुग्ध समितियों की जानकारी लेते हुए दुग्ध संग्रहण एवं भुगतान संबंधी व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित करने की बात कहीं। संभाग में जिलेवार सांची दुग्ध संघ की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक पशुपालकों को संघ के माध्यम से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने सुदाना प्लांट की प्रगति की समीक्षा करते हुए संभाग में अन्य स्थानों पर नवीन प्लांट विकसित करने संबंधित संभावनाओं के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सांची दुध और तैयार किए जा रहे दुग्ध उत्पादों की जानकारी ली। इस अवसर पर संभागायुक्त सिंह ने सांची प्लॉट परिसर में पौधारोपण भी किया। संभागायुक्त सिंह का इंदौर दुग्ध संघ सीईओ दीपक शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। बैठक में इंदौर दुग्ध संघ के समस्त संभागीय एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *