पुष्पा मूवी देखकर आया था बल्क में शराब तस्करी का आइडिया।
इंदौर : पुष्पा मूवी जैसे भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के एस.आर. कंपाउण्ड स्थित गोडाउन पर, पुलिस थाना लसूड़िया ने दबिश देकर 405 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की। आरोपी पुष्पा मूवी की तर्ज पर अवैध शराब को कैमिकल के बीच में छिपाकर ट्रांस्पोर्ट के माध्यम से गुजरात तस्करी करता था।
ए.सी.पी. विजयनगर आदित्य पटले को दिनाँक 07.01.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि लसुडिया मोरी स्थित एस.आर.कंपाउण्ड में प्लाट क्र.222 स्थित गोडाउन, जिस पर अरिहंत कैमिकल का बोर्ड लगा है उक्त गोड़ाउन में राहुल जायसवाल एवं जयपाल अहिरवार नाम का व्यक्ति अवैध शराब संधारण कर पुष्पा मूवी की तर्ज पर प्लास्टिक के ड्रमों में कैमिकल के बीच शराब रख कर अवैध परिवहन कर गुजरात सप्लाई कर रहे हैं। आज ही इनके गोडाउन पर अवैध शराब का स्टाक आया है। इसपर वहां दबिश दी गई। मौके से
मुख्य सरगना 1.राहुल जायसवाल उम्र 32 साल नि.ग्राम बोरी तहसील जोबट जिला अलीराजपुर हाल नि. प्राइम सिटी सुखलिया इन्दौर सहित अन्य साथीगण 2.जयपाल सिंह अहिरवार उम्र 37 साल नि. बीना जिला सागर हाल बड़ी भमोरी विजयनगर इन्दौर 3.मनोज तिवारी उम्र 46 साल बीना हाल नि. एस.आर.कंपाउण्ड लसुडिया मोरी इन्दौर 4.हीरालाल उर्फ छोटू राय उम्र 37 साल नि. बीना सागर हाल नि. एस.आर. कंपाउण्ड लसुडिया मोरी इन्दौर 5.राजेश कुमार रजक उम्र 36 साल नि. बीना जिला सागर हाल नि. एस.आर.कंपाउण्ड लसुडिया मोरी इन्दौर को गिरफ्तार कर अवैध अंग्रेजी शराब बिग बुल XXX रम की 45 पेटी कुल 405 बल्क लीटर शराब कीमत करीब 3,82,500/- रुपये सहित चूने की बोरी, मार्बल पावडर की बोरी, शराब पैकिंग में प्रयुक्त कपड़े के सफेद झोले, प्लास्टिक की पन्नी, व 7 नीले प्लास्टिक के 100 लीटर के ड्रम तथा शराब ढोने में प्रयुक्त एक होण्डा एक्टिवा स्कूटी व हीरो एच.एफ.डिलक्स मोटरसायकल जब्त किये गये ।
पूछताछ में घटना के मास्टर माइंड राहुल जायसवाल नें बताया कि उसके विरुद्ध पूर्व में भी इसी प्रकार के कई अपराध अलग अलग थानों में पंजीबद्ध हैं। इस प्रकार से शराब तस्करी का आइडिया उसे पुष्पा मूवी देख कर आया। आरोपी राहुल नें बताया कि उसने पुष्पा मूवी 3 बार देखी है । पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर, पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर प्रकरण से संबंधित पूछताछ की जा रही है ।