बजट में हर वर्ग का रखा गया है ध्यान : सीए अभय शर्मा

  
Last Updated:  February 2, 2025 " 01:11 pm"

इंदौर : टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के मानद सचिव सीए डॉ. अभय शर्मा ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, यह बजट शिक्षा, स्वास्थ्य,इंफ्रास्ट्रक्चर, मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने वाला बजट है। इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।
देश में स्टार्ट अप इकोसिस्टम अब आकार लेने लगा है इसके बीच छूट प्राप्त नए स्टार्ट अप लगाने की सीमा अगले पाँच वर्षों तक बढ़ाई गई है जिससे नए स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन मिलेगा। बजट में मध्यमवर्गीय करदाताओं को बड़ी राहत मिली है। अब नई टैक्स रिजीम चुनने पर सालाना ₹12.00 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। इससे देश के 90% करदाताओं को बड़ी राहत मिली है एवं उन्हें 04 लाख से अधिक आय होने पर रिटर्न तो दाखिल करना पड़ेगा लेकिन कोई कर भुगतान का दायित्व नहीं आएगा।
अब सभी टैक्सपेयर्स पिछले 4 साल का आईटी रिटर्न एक साथ फाइल कर सकेंगे। इससे पहले तक यह लिमिट 2 साल थी। वहीं सीनियर सिटीजंस के लिए बैंक ब्याज पर टीडीएस की सीमा ₹50 हजार से बढ़ाकर ₹1 लाख कर दी गई है। जो बड़ी राहत है।
मेक इन इंडिया मिशन के तहत घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणाएं की गई हैं जो स्वागत योग्य हैं। किसी भी प्रकार का कोई नया कर इस बजट में नहीं लगाया गया है।
36 जीवन रक्षक दवाएं पूरी तरह से टैक्स फ्री हुई हैं। देश में 200 डे-केयर कैसर सेंटर बनेंगे जो कैंसर रोगियों के लिए बड़ी राहत की बात है। मेडिकल उपकरण और कैंसर की दवाएं सस्ती होंगीं।
राजकोषीय घाटा जो कि हमेशा से ही सरकार की चिंता का विषय रहा है को 2026-27 में 4.5 परसेंट तक लाने का लक्ष्य है जिससे इन्फ्लेशन कम होगा तथा महंगाई पर अंकुश लगेगा।
कुल मिलाकर देश की मध्यमवर्गीय जनता को खुले दिल से लाभ पहुँचाने की कोशिश की गई है जो निःसंदेह स्वागत योग्य है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *