प्रेम प्रसंग के मामले में नीमच जनपद सीईओ का अपहरण

  
Last Updated:  February 6, 2025 " 10:34 pm"

घर पर जा बैठी युवती तो परिजन ने नीमच से किया सीईओ का अपहरण।

उज्जैन पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को लिया हिरासत में।

मामले में इंदौर में पदस्थ तहसीलदार की लिप्तता भी आई सामने, कलेक्टर ने पद से हटाया।

नीमच : नीमच में जनपद सीईओ अपहरण कांड में इंदौर में पदस्थ तहसीलदार जगदीश रंधावा की लिप्तता उजागर होने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। कलेक्टर ने उन्हें पद से हटाकर भू अभिलेख शाखा में अटैच कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। दरअसल, गुरूवार को फिल्मी स्टाईल में प्रशासनिक अधिकारी जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धुर्वें का अपहरण कर लिया गया।
जैसे ही अपहरण की खबर नीमच पुलिस को मिली तो वह तुरंत हरकत में आई। आसपास के जिलों की पुलिस को खबर की गई कि एक स्कार्पियो में बैठाकर अज्ञात व्यक्ति जनपद सीईओ का अपहरण कर ले गए हैं। सूचना मिलने पर उज्जैन पुलिस भी अलर्ट मोड पर थी। नागदा में नाकेबंदी के दौरान संबंधित स्कार्पियों को रोक लिया गया। मौके जमा भीड भी जमा हो गई थी। पुलिस ने आक्रोशित भीड के चंगुल से संदिग्ध लोगों को छुडाया और थाने लेकर आए। पूछताछ में अपहरण के पीछे सीईओ आकाश धुर्वे की लव स्टोरी सामने आई है।
बताया जा रहा है कि सीईओ आकाश धुर्वें को वर्ष 2015 में उन्हीं के गांव गंगधार जिला धार मध्यप्रदेश की एक युवती से प्यार हो गया था, कुछ साल तक प्रेम प्रसंग चला और ब्रेकअप हो गया। 2023 में सीईओ और उस युवती का प्यार पुनः परवान चढा और एक दिन पूर्व याने बुधवार को उक्त युवती भागकर सीईओ के घर आ गई। इस घटना से युवती के परिजन आग बबूला हो गए। वे गुरूवार को नीमच आए और फिल्मी स्टाईल में जनपद सीईओ धुर्वे का अपहरण कर लिया। वे स्कार्पियों में सीईओ को लेकर जा रहे थे,उसी दौरान नागदा में पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सूत्र बताते है कि सीईओ को ले जाने वालों में कुछ पटवारी भी शामिल थे। बताया जाता है कि आरोपियों के समाज में अगर लडकी, लडके के यहां चली जाती है तो पंचायती बैठती है और पंचायत में फैसला होता है। इसी के चलते सीईओ को पंचायत के समक्ष पेश करने के लिए अगवा कर जबरदस्ती ले जाया जा रहा था। पकड़े गए आरोपियों से आगे पूछताछ की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *