धार : जिले के मनावर थाना क्षेत्र में एक बाइक के कुएं में गिर जाने से बाइक पर सवार चार युवकों की मौत हो गई। घटना ज़िला मुख्यालय धार से 60 किलोमीटर दूर घटित होना बताई गई।
मनावर थाना टी आई ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि मृतक संदीप अपने तीन साथियों व परिजनों के साथ ग्राम मुन्डला से बहन पूजा के ससुराल ग्राम छोटी उमरबंद शादी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वापसी में वह और उसके साथी एक ही bik से घर जा रहे थे। रात में करीब 11.50 बजे अन्धे मोड़ से लगे बगैर मुन्डेर के कुएं में चारों बाइक सहित गिर गए। मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। मृतकों के नाम संदीप पिता खुमान उम्र 19 साल जाति भिलाला निवासी मुन्डला थाना धर्मपुरी, अनुराग पिता जगदीश उम्र 22 साल जाति भील निवासी ग्राम मुन्डला थाना धर्मपुरी,मनीष पिता अभय उम्र 20 साल जाति भिलाला निवासी ग्राम मुन्डला थाना धर्मपुरी,. रोहन पिता लखन उमर उम्र 19 साल जाति भील निवासी ग्राम मुन्डला थाना धर्मपुरी होना बताए गए। चारों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।
कुए में बाइक गिरने से चार युवकों की मौत
Last Updated: February 8, 2025 " 04:39 pm"
Facebook Comments