इंदौर : राजीव गांधी चौराहा पर हुई बैग लूट की घटना का, पुलिस थाना भँवरकुआं ने किया पर्दाफाश किया है। लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को लूटे गए माल सहित धर – दबोचा गया। पकड़े गए शातिर बदमाश ने शादी समारोह से लौट रहे दम्पति के साथ राजीव गांधी सर्किल पर बैग लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी ने अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से चुराई गई मोटरसाईकिल से लूट की घटना की थी।
पकडे गये बदमाश की पहचान भरत उर्फ बबला उम्र 23 साल निवासी जोशी मोहल्ला अर्जूनपुरा मल्टी लालबाग के सामने थाना छत्रीपुरा इन्दौर के रुप में हुई। बदमाश के विरुध्द पुलिस थाना व्दारकापुरी व अन्नपुर्णा इन्दौर में लूट व चोरी के 3 अपराधिक प्रकरण दर्ज होना पाया गया। गिरफ्तार शातिर बदमाश से अन्य घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी खुलासे हो सकते हैं।
Facebook Comments