इंदौर : वाहन चोरी करने वाली शातिर वाहन चोर गैंग के 05 आरोपी पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में आए हैं। आरोपियों से लगभग 10 लाख रुपए कीमत की 07 बुलेट / मोटरसायकल जब्त की गई। पकड़े गए आरोपी वाहनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बुलेट/गाड़ियों को OLX पर बेचते थे।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम 1. सतीश वरगट नि. बडा बांगड़दा इन्दौर (04 अपराध), नीलेश राठौर नि. छत्रछाया कॉलोनी सेक्टर 1 पीथमपुर धार (09 अपराध), शिवा सारवान नि. मानपुरा जिला हरदा (04 अपराध), 04. विकास अवस्थी नि. सुमित्रा परिसर 80 फीट रोड कोलार रोड भोपाल (9 अपराध) और 5. विनय केलवा नि. परसाराम मार्ग गांधीनगर इंदौर (4 अपराध) होना बताए गए।
आरोपियों के अन्य दो साथी नवदीप और पिन्टु उर्फ शैलेन्द्र फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
Facebook Comments