विकास के दीप जलाकर खुशियों की रोशनी बिखेरने वाला जनकल्याण का बजट : मेंदोला

  
Last Updated:  March 12, 2025 " 11:52 pm"

इंदौर : मध्यप्रदेश सरकार के 4,21,032 करोड़ रुपए के बजट को विधायक रमेश मेंदोला ने विकास के दीप जलाकर खुशियों का उजाला फैलाने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में यह बजट हर वर्ग की उम्मीदों पर खरा उतरेगा और प्रदेश के विकास को नई दिशा देगा।

विधायक मेंदोला ने कहा कि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बिना नया टैक्स लगाए, सुविधाओं की सौगात देकर ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत किया है। उन्होंने इसे गरीब कल्याण, युवाओं के कौशल विकास, अन्नदाता की आय वृद्धि और नारी सशक्तिकरण पर केंद्रित बजट बताया।

मेंदोला ने कहा कि यह बजट “GYAN” के सिद्धांत पर आधारित है।

G – गरीब कल्याण और अंत्योदय।

Y – युवाओं के कौशल विकास और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण।

A – अन्नदाता की आय में वृद्धि। और

N – नारी का सशक्तिकरण।

उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को बधाई देते हुए कहा कि यह बजट प्रदेश को विकसित मध्यप्रदेश की ओर अग्रसर करेगा और हर वर्ग की उम्मीदों को साकार करेगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *