29 मार्च को नेहरू स्टेडियम में होगा मालवा प्रांत के बजरंग दल कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण

  
Last Updated:  March 21, 2025 " 07:22 pm"

50 हजार कार्यकर्ताओं का होगा जमावड़ा।

इंदौर में विभिन्न स्थानों पर एकत्रित होकर नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे बजरंग दल कार्यकर्ता।

इंदौर : मालवा प्रांत बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का शौर्य संगम कार्यक्रम आगामी 29 मार्च, शनिवार को नेहरू स्टेडियम में होने जा रहा है। इसमें मालवा प्रांत के 50 हजार कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण होगा। इसके पूर्व सभी जिलों में प्रखण्ड स्तर पर त्रिशूल दीक्षा के कार्यक्रम ‘बनो बजरंगी – गाँव गाँव संयोजक बनाओ’ अभियान चलाया जा रहा है।

विश्व हिंदू परिषद, मालवा प्रांत के प्रांत मंत्री विनोद कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी। विहिप के अन्य पदाधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। प्रांत मंत्री शर्मा ने बताया कि मालवा प्रांत के सभी जिलों से आने वाले कार्यकर्ता इंदौर की चारों दिशाओं में चयनित स्थानों चिमनबाग, सीपीडब्ल्यूडी, मोदी का भट्टा नवलखा, इंदौर समाचार के पास स्थित मैदान और होलकर कॉलेज मैदान पर एकत्रित होंगे।इन स्थानों से कार्यकर्ता शौर्य यात्रा के रूप में पंक्तिबद्ध होकर नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे।
शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में बजरंग दल के ग्राम संयोजक से लेकर राष्ट्रीय संयोजक तक शिरकत करेंगे। संतों की गरिमामय उपस्थिति में मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे एवं बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया अपने विचार रखेंगे। बजरंग दल कार्यकर्ताओं के इस एकत्रीकरण का उद्देश्य सेवा, सुरक्षा व संस्कार के साथ युवाओं को जागरूक करना,उन्हें नागरिक कर्तव्यों के साथ राष्ट्र भक्ति, धर्म भक्ति के लिए प्रेरित करना,नशा मुक्त युवा, सशक्त युवा, संस्कारवान युवा तैयार कर सशक्त भारत का निर्माण करना है।
कार्यक्रम में अधिकाधिक युवाओं युवाओ को बजरंग दल से जोड़ने का आह्वान करने के साथ गौमाता, भारत माता, नारी और मठ मंदिरों की सुरक्षा का संकल्प भी दिलाया जाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *