बिहार दिवस के उपलक्ष्य में बीजेपी कार्यालय में आयोजित वृहद बिहारी समाज के स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री यादव।
जहां रहें,वहां के विकास में सहभागी बनें बिहारी समाजजन : रविशंकर प्रसाद।
इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को बीजेपी कार्यालय इंदौर में बिहार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित वृहद बिहारी समाज के स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने बिहार और बिहार के निवासियों की योग्यता, बुद्धिमत्ता और श्रमशीलता की सराहना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बिहार और मध्यप्रदेश का प्राचीन काल से ही गहरा नाता रहा है। भारत के वैभवकाल में पाटलिपुत्र बिहार और अवंतिका मप्र सत्ता के दो केंद्र हुआ करते थे। सम्राट अशोक की राजधानी पाटलिपुत्र रही, लेकिन उनकी संतति ने मध्य प्रदेश से ही श्रीलंका में बौद्ध धर्म के प्रचार की नींव रखी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि माँ गंगा के पावन जल में मध्यप्रदेश की नदियों का जल भी समाहित है। मध्य प्रदेश से निकलने वाली अनेक नदियाँ अंततः गंगा में ही जाकर समाहित होती हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बिहार ने विकास के नए आयाम गढ़े हैं। आने वाले दिनों में विकास का यह पहिया और भी तेज़ी से घूमेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर में बिहारी समाज की माँग पर यहाँ छठ पूजन के लिए घाट विकसित करने और छठ मेला आयोजित किए जाने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में बिहार से आए सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक गायत्री देवी, मध्यप्रदेश के नगरीय एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी और कविता पाटीदार सहित विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवाचार करते हुए निर्णय लिया है कि अब हर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।इसके चलते हमने मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बिहार दिवस मनाया है। रवि शंकर प्रसाद ने उपस्थित बिहारी समाज जनों से बिहारी बोली में अनुरोध किया कि “जहां रहा वहां का विकास करा” अर्थात जहां रहो, वहां का विकास करो।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बिहार दिवस के उपलक्ष में बिहार की मिट्टी से जुड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को आमंत्रित किया है। विजयवर्गीय ने छठ पर्व मनाने के लिए टिगरिया बादशाह एवं पिपलियाहाना में मेले एवं छठ पूजा की व्यवस्था करने की बात कही।
बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री का नाम मोहन है वह सब का मन मोह लेते हैं। वह प्रदेश के विकास की नई परिभाषा लिख रहे हैं। मां अहिल्या की पावन नगरी से बिहार दिवस स्नेह मिलन का कार्यक्रम प्रारंभ हो रहा है।यह संदेश पूरे देश में जाएगा। मध्य प्रदेश की मिट्टी सबको अपना बना लेती है बिहार और इंदौर में एक समानता है कि आप लिट्टी चोखा खाते हैं और हम दाल बाटी।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट,संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम, सांसद शंकर लालवानी,राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार,महापौर पुष्यमित्र भार्गव,विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला,श्रीमती मालिनी गौड़, मधु वर्मा, उषा ठाकुर, मनोज पटेल, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, गोपीकृष्ण नेमा,जीतू जिराती,जयपाल सिंह चावड़ा,आलोक दुबे, दीपक जैन टीनू, नरेंद्र सलूजा, कैलाश शर्मा, श्रीमती उमाशशि शर्मा, सुदर्शन गुप्ता, धीरज खंडेलवाल, कंचन सिंह चौहान, सुभाष चौधरी देवराज सिंह परिहार, उमा नारायण पटेल, मनोज ठाकुर, चिंटू वर्मा, पंकज संघवी, सुधीर कोल्हे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और इंदौर में रह रहे बिहार से ताल्लुक रखनेवाले समाजजन उपस्थित थे।