सांसद शंकर लालवानी की मांग पर दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रैन भी मिली।
इंदौर : सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से इंदौर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को एक और ट्रेन की सौगात मिली है। यह ट्रेन महू से रोजाना दोपहर में 3:30 बजे चलेगी और सुबह 4:25 पर दिल्ली पहुंचेगी वहीं दिल्ली से रात 11:25 पर चलेगी और दोपहर में 1:00 बजे के करीब इंदौर पहुंचेगी।
सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस नई ट्रेन से इंदौर से कोटा और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।
इंदौर-नई दिल्ली के मध्य स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन।
यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखकर इंदौर सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से इंदौर से नई दिल्ली के मध्य दोनों दिशाओं में दो-दो फेरे स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 04092 नई दिल्ली – इंदौर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई दिल्ली से 28 मार्च, 2025 को 15.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा स्टेशन एवं रतलाम स्टेशन होते हुए 29 मार्च को प्रात: 06.10 बजे इंदौर जंक्शन पहुँची। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04091 इंदौर नई – दिल्ली स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29 मार्च को इंदौर से 11.40 बजे रवाना हुई।यह ट्रेन 31 मार्च को भी इंदौर से चलेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में मथुरा, कोटा, नागदा एवं रतलाम स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन सेकंड एसी कम थर्ड एसी, स्लीपर एसं सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी। गाड़ी संख्या 04092/04091 इंदौर – नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है।