स्टेट प्रेस क्लब ने किया है दो दिवसीय नि:शुल्क वॉयस एक्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन।
इंदौर : स्टेट प्रेस क्लब,मप्र के कार्यक्रम ‘लर्न विथ लेजेंड’ में ‘वॉयस एक्टिंग’ के दो दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण की शुरुआत गुरुवार को हुई। आवाज के जादूगर हरीश भिमानी इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस कार्यक्रम को ‘वॉयस एज़ ए करियर’ नाम दिया गया है। प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश की तरफ़ से सर्टिफिकेट भी प्रदान किये जायेंगे।
स्टेट प्रेस क्लब,मप्र के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने बताया कि वॉयस एक्टिंग के इस विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम का पाठ्यक्रम स्टेट प्रेस क्लब,मप्र ने वॉयस एक्सपर्ट हरीश भिमानी के साथ मिलकर तैयार किया है। इसकी संकल्पना में सृजनधर्मी पत्रकार शकील अख़्तर ने अहम भूमिका निभाई है।
खारीवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में हरीश भिमानी वायस एक्टिंग के विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण दे रहे हैं। जर्नलिज़्म के स्टूडेंट्स के साथ यह ट्रेनिंग प्रोग्राम उन सभी प्रतिभागियों के लिये लाभकारी है, जो आवाज़ की दुनिया में सफलता हासिल करना चाहते हैं। हरीश भिमानी प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी कर रहे हैं।
पहले दिन वॉयस एक्सपर्ट हरीश भिमानी ने दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अतिथि स्वागत प्रवीण खारीवाल,शकील अख्तर व पुष्कर सोनी ने किया।अतिथि का परिचय पंकज क्षीरसागर ने दिया।
28 हज़ार से ज़्यादा रिकॉर्डिंग।
बता दें कि हरीश भिमानी मीडिया जगत और आवाज़ की दुनिया में भारत की सबसे पहचानी जाने वाली आवाज़ों में से एक हैं। उन्हें दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक ‘महाभारत’ के प्रसारण दिनों से ही देश और दुनिया में सुने गये उनके शब्द ‘मैं समय हूँ’ के रूप में ऐसी प्रसिद्धि मिली, जो आज भी लोगों के दिलो दिमाग में ताजा है। वे एक ऐसी आवाज भी हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा 28,500 रिकॉर्डिंग दर्ज है। उनकी आवाज रेडियो,फिल्म,डाक्यूमेंट्री,रेलवे स्टेशन,हवाई जहाज़ से लेकर कई विज्ञापनों में देश और दुनिया में आज भी सुनी जा रही है। कालजयी गायिका लता मंगेशकर के स्टेज प्रोग्राम्स में सूत्र संचालन का जिम्मा हरीश भिमानी ही संभालते थे। लताजी के लिए उन्होंने 21 देशों और 52 शहरों में 143 कार्यक्रमों में सूत्र संचालन किया है।