आरटीओ ने एमवाय अस्पताल परिसर से जब्त की पांच एंबुलेंस

  
Last Updated:  April 18, 2025 " 02:04 pm"

अवैध एम्बुलेंस संचालन पर की गई सख्त कार्रवाई।

इंदौर : एमवाय अस्पताल में अवैध रूप से एम्बुलेंस संचालन पर अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की गई।इस दौरान अवैध रूप से संचालित 5 एम्बुलेंस जब्त की गई।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन को सूचना मिली थी की एमवाय अस्पताल व उसके आस-पास के क्षेत्रों में कुछ एम्बुलेंस संचालक निजी अस्पतालों से संपर्क कर शासकीय अस्पताल के मरीजों को निजी अस्पतालों में रेफर कर रहे हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जैन के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी इंदौर प्रदीप कुमार शर्मा, एआरटीओ राजेश गुप्ता एवं विशेष जांच दल प्रभारी परिवहन निरीक्षक जितेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में एमवाय हॉस्पिटल परिसर एवं आस-पास के क्षेत्र में आकस्मिक जांच अभियान चलाया गया।

इस दौरान एम्बुलेंस क्रमांक MP41TA0836, MP12DA0194, MP09AD2547, MP09AC1868 तथा MP09DE1627 की जांच की गई। जांच में ये वाहन बिना वैध दस्तावेजों के संचालित होते पाए गए। इनमें आवश्यक बुनियादी चिकित्सकीय सुविधाएँ भी उपलब्ध नहीं थीं। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए इन पांचों एम्बुलेंस वाहनों को जब्त कर आरटीओ कार्यालय परिसर में खड़ा किया गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *