उज्जैन के पीवीआर सिनेमा में दिखा ये अनोखा नजारा।
उज्जैन : फिल्मी सितारों के प्रति उनके फैंस की दीवानगी आए दिन देखने में आती है। अभिनेता सनी देओल की अब कम ही फिल्में आती हैं बावजूद इसके उनके चाहने वालों की तादाद कम नहीं हुई है। हाल ही में रिलीज हुई उनकी नई फिल्म ‘जाट’ उज्जैन में PVR में लगी है। इस फिल्म को देखने के लिए उज्जैन में सनी देओल के फैन अनोखे तरीके से पीवीआर पहुंचे।
सनी देओल के प्रशंसक राकेश जाट निवासी ग्राम बकानिया अपने साथ 15 ट्रैक्टर, 12 फोर व्हीलर और 40 मोटरसाइकिल से लगभग 322 लोगों को साथ लेकर डीजे की धुन पर थिरकते हुए नानाखेड़ा क्षेत्र स्थित PVR कॉसमॉस मॉल पहुंचे, जहां सभी लोगों ने जाट फिल्म देखी। यह नजारा शहरवासियों के लिए भी रोमांचित कर देने वाला था।
Facebook Comments