पाकिस्तान के दुष्प्रचार व झूठे दावों पर ना करें यकीन।
भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में बोले कर्नल सोफिया कुरैशी और विदेश सचिव विक्रम मिसरी
नई दिल्ली : भारतीय सेना ने शनिवार को अपनी प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि बौखलाया पाकिस्तान,अब भारत के नागरिक ठिकानों पर हमले कर रहा है। शुक्रवार रात भी उसने देश के 26 स्थानों पर ड्रोन व मिसाइलों से हमले किए, जिन्हें एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से नाकाम कर दिया गया। प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा नागरिक ठिकानों के साथ चिकित्सा केंद्रों और स्कूल परिसरों को भी निशाना बनाया गया।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, “पाकिस्तान ने नागरिक विमानों की आड़ लेकर विमान मार्गों का दुरुपयोग किया। उन्होंने आगे बताया कि LoC पर पाकिस्तान ने भारी गोलीबारी की। कुपवाड़ा, बारामूला, पूंछ, राजौरी में पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी की जा रही है। भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।”।
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान झूठे दावे,गलत सूचना और दुष्प्रचार कर रहा है।पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियों द्वारा भारतीय सेना व उसकी संपत्तियों को नष्ट करने के झूठे दावे कर रहीं हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सिरसा, सूरतगढ़, आजमगढ़ में वायु सेना स्टेशनों के नष्ट होने का दावा पूरी तरह से झूठ है। इससे गुमराह न हो। पाकिस्तान नागरिकों और नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के अपने अभियान को जारी रखे हुए है। खास तौर पर जम्मू-कश्मीर और पंजाब में समुदायों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश पाकिस्तान कर रहा है।