वर्षा ऋतु में जान को जोखिम।
इंदौर : शहर की बॉम्बे हॉस्पिटल – निपानिया मुख्य सड़क पर नवनिर्मित तुलसी नगर पुलिया के पास सड़क की बदहाल स्थिति ने क्षेत्रवासियों की चिंता बढ़ा दी है। मात्र छह माह पहले इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) द्वारा बनाई गई इस पुलिया के समीप मुख्य मार्ग पर गड्ढों ने न केवल आवागमन को मुश्किल कर दिया है, बल्कि दुर्घटना का गंभीर खतरा भी पैदा कर दिया है। बारिश का मौसम शुरू होने से पहले ही सड़क की यह हालत निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठा रही है।
तुलसी नगर और बॉम्बे हॉस्पिटल को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग स्थित तुलसी नगर पुलिया का निर्माण हाल ही में आईडीए द्वारा पूरा किया गया था। इस पुलिया को मुख्य कंक्रीट सड़क से जोड़ने के लिए मिट्टी एवं मुरम भरकर इसके ऊपर डामरीकरण किया गया, जबकि विशेषज्ञों का मानना है कि यहां कंक्रीटिंग होनी चाहिए थी। नतीजा, अभी बारिश का मौसम पूरी तरह शुरू भी नहीं हुआ है और इस प्रमुख जंक्शन पर गड्ढे हो गए हैं। इस सड़क से रोजाना सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है, जो निपानिया, बायपास और मुख्य शहर को जोड़ती है। गड्ढों के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, और दुर्घटना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि निर्माण एजेंसी ने पुलिया के दोनों ओर कंक्रीटिंग के बजाय सस्ते डामरीकरण का सहारा लिया, जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई।
क्षेत्रवासियों ने चिंता जताई है कि आगामी बरसात में ये गड्ढे और गहरे हो सकते हैं, जो हजारों वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं।उन्होंने आईडीए, नगर निगम और निर्माण एजेंसी से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।