शरद पगारे स्मृति प्रसंग : विकास दवे सहित अन्य वक्ताओं ने माना वो जिस सम्मान के हकदार थे उन्हें नहीं मिला।
🔺कीर्ति राणा इंदौर।🔺
प्रसंग तो था ऐतिहासिक उपन्यासों के प्रामाणिक लेखक-व्यास सम्मान से अलंकृत शरद पगारे के स्मृति दिवस पर उन्हें याद करने का लेकिन साहित्यकारों में चलने वाली खेमेबाजी और पगारेजी के साहित्य की उपेक्षा की चर्चा में वामपंथी खेमा निशाने पर आ गया। मप्र साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ विकास दवे ने तो यहां तक कह दिया कि पगारे जी को जो सम्मान मिलना था जीते जी नहीं मिला। नालायक वामपंथियों ने पगारे जी की सराहना तो की लेकिन उनके लिखे को सम्मान लायक नहीं समझा, जबकि उनका लेखन आचार्य चतुरसेन की अपेक्षा प्रामाणिक था।
प्रेस क्लब में आयोजित ‘शरद पगारे स्मृति प्रसंग’ के अन्य दो वक्ताओं कमेंटेटर सुशील दोषी और इलाहाबाद विवि के प्राध्यापक सुनील विक्रम सिंह ने भी माना कि दिल्ली में नहीं रहते हुए भी अपने लेखन की बदौलत उन्होंने ख्याति पाई। बड़ा पाठक समूह उनके लेखन का कायल था लेकिन उनका लिखा खेमेबाजी में उलझ कर रह गया। उन्हें वो सम्मान नहीं मिला जिसके वो हकदार थे।
डॉ. दवे ने कहा पगारे जी का स्मरण करना पूरी साहित्य परंपरा को याद करना है। ऐतिहासिक उपन्यास लेखन बेहद चुनौतीपूर्ण होता है।पगारे जी को ना तो उतना रेखांकित किया गया और ना ही समय पर याद किया गया। उनके लेखन को वामपंथी खेमे ने नजरअंदाज किया किंतु केके व्यास सम्मान ने उनकी प्रतिष्ठा बढ़ा दी। हमारे कई लेखकों ने तो आक्रांताओं को भी अपने लेखन से महिमामंडित किया, किंतु पगारे जी ने बताया कि ऐतिहासिक प्रसंग पर लिखने में कैसी न्यायदृष्टि होनी चाहिए।
ऐतिहासिक उपन्यासकार-लेखक आचार्य चतुरसेन ने सोमनाथ मंदिर को तोड़ने आए आक्रांता पर लिखा जरूर लेकिन उन्होंने इस उपन्यास में झूठ परोसा। उन्होंने लिखा कि जब तीर्थ क्षेत्र पर आक्रांता ने हमला किया तब पंडित भाग गए जब कि पंडितों ने लड़ाई लड़ी और शहीद भी हुए थे। चतुरसेन के लेखन की एक भूल राष्ट्र के मान के अपमान का कारण बन गई। इसके विपरीत पगारे जी की उदारता, इतिहास का लेखन करने वालों को याद रखना चाहिए कि राष्ट्र की गरिमा का अपमान ना करें। पगारे जी की ऐतिहासिक दृष्टि ही उन्हें शरद पगारे बनाती है।उन्हें समय से पहले और समय से रेखांकित नहीं किया गया।
प्रयागराज से आए प्राध्यापक सुनील विक्रम सिंह ने किस्सा सुनाया कि पगारे जी जब इलाहाबाद गेस्ट हाउस में पांच दिन रहे थे तब वहां के स्टॉफ को आश्चर्य होता था कि कितने लोग, स्टूडेंट उनसे रोज मिलने, ऑटोग्राफ लेने आते हैं।उन्होंने अपने लेखन से आचार्य चतुरसेन, रांगेय राघव की परंपरा को आगे बढ़ाया। पगारे जी ने आम्रपाली सहित अन्य पांच किरदारों पर भी लिखा।
गुलारा बेगम, पाटलिपुत्र की साम्राज्ञी उनके ऐसे उपन्यास रहे हैं जो हमेशा सराहे जाते रहे हैं। पगारे जी ने गुलारा बेगम का किरदार बहुत ऊपर उठाया है। गुलारा बेगम के ग्यारह संस्करण प्रकाशित होना उनके लेखन की लकप्रियता को दर्शाता है, गुलजार, फारुख शेख, अनूप जलोटा आदि उनके दीवाने थे। प्रो. सिंह ने उनके लेखन को लेकर एक कवि की पंक्ति सुनाई कि चंदन है तो महकेगा ही, आग में हो या आंचल में। सिंह ने कहा मैं अपनी मां के नाम से हर साल पुरस्कार देता हूं। पगारेजी के नाम पर भी परिजन पुरस्कार घोषित करें। उन्होंने सुशील दोषी के प्रति अपनी दीवानगी को लेकर कहा, आज उनके समीप बैठना भौकाल होने सा है।यूपी में गांव गांव में दोषी जी की आवाज के फैन हैं। मैं खुद उनकी आवाज का प्रशंसक रहा हूं ।
कमेंटेटर सुशील दोषी का कहना था जैसे क्रिकेट में तेदुलकर एक ही है, वैसे साहित्य की दुनिया में शरद पगारे हैं। पगारे जी ने वो काम किया जो दूसरे नहीं करते। जिन पात्रों पर किसी ने काम नहीं किया उन पात्रों को उन्होंने लेखन के लिए चुना। गुमनामी के अँधेरे वाले पात्रों पर उन्होंने दिल से लिखा। उनका लेखन अच्छा, दीर्घकालीन और प्रामाणिक है। इंदौर का नाम क्रिकेटरों से लिया जाता था, साहित्य को याद करते हुए शरद पगारे, राजेंद्र माथुर से शहर की पहचान याद आती है। गुणीजनों के सम्मान से ही देश का सम्मान होता है। पगारेजी अपने बारे में बात नहीं करते थे बल्कि हमेशा उत्साहवर्धन करते थे,। अब गलाकाटू स्पर्धा में पैसे का महत्व बढ़ जाने से इंसानियत कम होती जा रही है। आज लोग बस कहना तो चाहते हैं, सुनना नहीं चाहते।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत दीपक कर्दम, प्रदीप जोशी ने किया। स्वागत भाषण अरविंद तिवारी ने दिया। संचालन मुकेश तिवारी ने किया और आभार आयोजक सुशीम पगारे ने माना।